23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Women’s Day: 14 साल की उम्र में शुरू किया ट्यूशन, आज शेयर मार्केट से करोड़ों कमा रहीं कविता

Women’s Day: कविता ने 14 साल की उम्र में ट्यूशन पढ़ाना शुरू किया और आज अपनी समझदारी और मेहनत से शेयर मार्केट से करोड़ों की कमाई कर रही हैं, जो कई लोगों के लिए प्रेरणादायक है.

Women’s Day: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day 2025) पर हम आपको ऐसी महिला की कहानी बता रहे हैं, जिसने कड़ी मेहनत और समझदारी से शेयर बाजार में सफलता का परचम लहराया है. पश्चिम बंगाल के बर्दवान की रहने वाली कविता ने अपनी सूझबूझ से स्टॉक मार्केट से 2 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. उनकी कहानी संघर्ष, बचत और निवेश के सही ज्ञान की मिसाल है.

कम उम्र में ही शुरू की थी ट्यूशन

कविता की जिंदगी का सफर आसान नहीं था. मात्र 14 वर्ष की उम्र में उन्होंने ट्यूशन पढ़ाना शुरू किया ताकि अपने छोटे-मोटे खर्च पूरे कर सकें. इसके अलावा घर में जब भी कोई रिश्तेदार या मेहमान आते, वे कविता को पैसे दिया करते थे. कविता उन पैसों को अपनी मां को सौंप देती थीं, लेकिन इसके बदले में अपनी मां से ब्याज लिया करती थीं. इस अनुभव ने उन्हें कम उम्र में ही पैसों की अहमियत और फाइनेंस का महत्व समझा दिया था.

बचत के लिए किया लंबा सफर

कविता ने बचपन से ही पैसे बचाने की आदत डाल ली थी. कॉलेज के दिनों में भी वह खर्चों में कटौती के लिए हर दिन तीन घंटे का लंबा सफर करके कॉलेज जाया करती थीं. उनकी इसी समझदारी ने आगे चलकर उन्हें शेयर बाजार में सफल बनने की नींव रखी.

आईटी प्रोफेशनल बनीं, ट्रेडिंग में रचा इतिहास

कविता ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद ऑस्ट्रेलिया की एक आईटी कंपनी में जॉब शुरू की. हालांकि, उनके मन में निवेश और ट्रेडिंग को लेकर रुचि बनी रही. उन्होंने फ्यूचर एंड ऑप्शन (F&O) में गहरी समझ विकसित की. अपनी बेहतरीन स्ट्रैटजी और जोखिम प्रबंधन के कौशल के दम पर उन्होंने स्टॉक मार्केट में 2 करोड़ रुपये का पोर्टफोलियो खड़ा किया.

सीखने और मेहनत का परिणाम

कविता की सफलता सिर्फ किस्मत का खेल नहीं थी, बल्कि उन्होंने बाजार की गहराई से समझ और सोच-समझकर निवेश किया. उनकी कहानी इस बात का प्रमाण है कि सही रणनीति, धैर्य और मेहनत से कोई भी व्यक्ति वित्तीय सफलता हासिल कर सकता है.

प्रेरणा का स्रोत

कविता की कहानी उन महिलाओं के लिए प्रेरणा है, जो शेयर बाजार में कदम रखने से हिचकिचाती हैं. कविता ने साबित कर दिया कि अनुशासन, वित्तीय समझ और आत्मविश्वास के दम पर महिलाएं किसी भी क्षेत्र में सफलता पा सकती हैं. महिला दिवस पर कविता की कहानी हमें यह सिखाती है कि कठिनाइयों के बीच भी अवसरों को पहचाना जाए, तो सफलता आपके कदम चूम सकती है.

Also Read: पति और बेटे को खोया, फिर भी हार नहीं मानी, संगीता ने शुरू की खेती और खड़ा किया लाखों का बिजनेस

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: क्या पुतिन से नजदीकियों की वजह से ट्रंप ने जेलेंस्की को व्हाइट हाउस से बाहर निकाला?

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: कुत्ते संग कराई 11 माह की बच्ची की शादी, हो जनजाति की अनोखी परंपरा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel