World Most Expensive Dog: बेंगलुरु के एक डॉग ब्रीडर, एस सतीश ने हाल ही में एक दुर्लभ “वुल्फडॉग” को खरीदने के लिए लगभग 50 करोड़ रुपये (5.7 मिलियन डॉलर) खर्च किए हैं. इस खास कुत्ते का नाम कैडाबॉम्स ओकामी है और इसे अपनी तरह का पहला माना जा रहा है, जिससे डॉग प्रेमियों के बीच काफी दिलचस्पी बढ़ गई है.
क्रॉसब्रीड है वुल्फडॉग
यह वुल्फडॉग एक भेड़िया और कॉकसियन शेफर्ड के क्रॉसब्रीड से प्रोड्यूस हुआ है. यह दुर्लभ प्रजाति अमेरिका में जन्मी थी और केवल आठ महीने की उम्र में इसका वजन 75 किलोग्राम से अधिक है. अपनी ताकतवर काया और भेड़िया जैसे दिखने के कारण यह खासा ध्यान आकर्षित कर रहा है. यह वुल्फडॉग प्रतिदिन लगभग 3 किलोग्राम कच्चा मांस खाता है.\
दुनिया में पहली बार बिक्री
सतीश ने द सन को दिए इंटरव्यू में कहा, “यह एक अत्यंत दुर्लभ नस्ल का कुत्ता है और बिल्कुल भेड़िये जैसा दिखता है. इससे पहले दुनिया में इस नस्ल का कुत्ता कभी नहीं बेचा गया है.” भारतीय डॉग ब्रीडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश ने अपने कुत्तों के प्रति समर्पण पर जोर देते हुए कहा, “यह कुत्ता अमेरिका में पाला गया है और बेहद खास है. मैंने इस पिल्ले को खरीदने में 50 करोड़ रुपये खर्च किए क्योंकि मुझे कुत्तों का शौक है और मैं भारत में अनोखे कुत्तों को लाना पसंद करता हूं.”
बढ़ती विदेशी पालतू पशुओं की रुचि
इस दुर्लभ वुल्फडॉग को खरीदने का यह मामला भारत में बढ़ती प्रवृत्ति को दर्शाता है, जहां संपन्न पालतू प्रेमी विदेशी और दुर्लभ जानवरों में निवेश कर रहे हैं. हालांकि कुछ विशेषज्ञ ऐसी नस्लों के लिए विशेष देखभाल और माहौल की जरूरत पर जोर देते हैं, फिर भी सतीश जैसे उत्साही लोग इन जानवरों के पालन के लिए विशेष प्रयास करने को तैयार हैं.
Also Read: Jio Coin का भाव कितना पहुंचा? जानिए कैसे चेक करें और पाएं अपना रिवार्ड
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.