24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गलत खाते में चला गया ऑनलाइन यूपीआई पेमेंट तो वापस मिल जाएगा पैसा, जानें पाने का तरीका

Wrong UPI Transaction Refund: गलत खाते में पैसे जाने पर घबराने की जरूरत नहीं है. आरबीआई की गाइडलाइंस के अनुसार, बैंक को 48 घंटे के भीतर आपकी शिकायत का समाधान करना होगा. सही प्रक्रिया अपनाकर आप अपने पैसे वापस पा सकते हैं.

Wrong UPI Transaction Refund: अगर यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) या इंटरनेट बैंकिंग से पेमेंट करते समय गलती से किसी दूसरे खाते में पैसा चला जाए तो क्या करें? कई बार जल्दबाजी में गलत यूपीआई आईडी या बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करने से पैसे गलत खाते में ट्रांसफर हो जाते हैं. लेकिन, घबराने की जरूरत नहीं है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की गाइडलाइंस के अनुसार, बैंक को 48 घंटे के भीतर रिफंड प्रक्रिया शुरू करनी होगी. आइए, जानते हैं कि पैसा वापस पाने का तरीका क्या है?

गलत खाते में पैसा जाने पर क्या करें?

अगर आपने यूपीआई, इंटरनेट बैंकिंग, आईएमपीएस या एनईएफटी के जरिए किसी गलत खाते में पैसे भेज दिए हैं, तो आपको कुछ स्टेप्स को तुरंत फॉलो करना होगा.

  • बैंक के कस्टमर केयर पर तुरंत संपर्क करें.
  • अपने बैंक के टोल-फ्री नंबर या ग्राहक सेवा केंद्र पर कॉल करें.
  • ट्रांजेक्शन डिटेल्स, ट्रांजेक्शन रेफरेंस नंबर (यूटीआर नंबर), तारीख और गलत अकाउंट की जानकारी दें.
  • यूपीआई ऐप या बैंक के ब्रांच में शिकायत दर्ज करें
  • फोन पे, गूगल पे, पेटीएम या BHIM UPI से पेमेंट हुआ है, तो ऐप में जाकर “हेल्प” सेक्शन से शिकायत करें.
  • बैंक की शाखा में जाकर लिखित शिकायत दर्ज करें और फॉर्म भरें।
  • आरबीआई के बैंकिंग लोकपाल में शिकायत दर्ज करें.
  • अगर बैंक आपकी मदद नहीं करता है, तो bankingombudsman.rbi.org.in पर जाकर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें.
  • अपनी शिकायत में ट्रांजेक्शन डिटेल्स, बैंक का नाम और दर्ज की गई शिकायत की जानकारी दें.

RBI की गाइडलाइंस: कब मिलेगा रिफंड?

  • बैंक को ग्राहक की शिकायत पर 48 घंटे के अंदर कार्रवाई करनी होगी.
  • यदि गलत ट्रांजेक्शन वाला अकाउंट मौजूद नहीं है तो पैसा खुद ही रिवर्स हो जाएगा.
  • यदि पैसा किसी अन्य ग्राहक के खाते में चला गया है, तो बैंक को पहले उस ग्राहक से अनुमति लेनी होगी.

इसे भी पढ़ें: बिहार का बजट 2.50 लाख करोड़, माई-बहिन योजना के लिए चाहिए 1.50 लाख करोड़, अपना वादा कैसे पूरा करेंगे तेजस्वी?

पैसा वापस पाने के लिए जरूरी सावधानियां

  • UPI या नेट बैंकिंग से पेमेंट के बाद SMS और ट्रांजेक्शन डिटेल्स को सेव रखें.
  • UPI पेमेंट करते समय अकाउंट नंबर और UPI ID को दोबारा चेक करें.
  • गलत पेमेंट होते ही तुरंत बैंक और UPI सपोर्ट से संपर्क करें.

इसे भी पढ़ें: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम बंद, जानिए अब कैसे करें गोल्ड में निवेश

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel