23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

AICTE का बड़ा फैसला : इंजीनियरिंग का कोर्स करना अब होगा बेहद आसान, 12वीं में नहीं पढ़ने पड़ेंगे फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ

AICTE का बड़ा फैसला : तकनीकी नियामक एआईसीटीई ने संशोधित नियमों में 14 विषयों को शामिल किया है. इन विषयों की सूची में उसने भौतिक, गणित, रसायन विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान, इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी, जीव विज्ञान, इनफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस, जैव प्रौद्योगिकी, तकनीकी व्यावसायिक विषय, इंजीनियरिंग ग्राफिक्स, व्यावसायिक अध्ययन और आंत्रप्रेन्योरशिप को स्थान दिया है.

नई दिल्ली : इंजीनियरिंग का कोर्स करने वाले विद्यार्थियों के लिए एक बेहद ही महत्वपूर्ण खबर है. जो विद्यार्थी इंजीनियरिंग का कोर्स करना चाहते हैं, उनके लिए अब 12वीं क्लास में भौतिक शास्त्र (फिजिक्स), रसायन शास्त्र (केमिस्ट्री) और गणित (मैथ्स) की पढ़ाई करना जरूरी नहीं है. इसका कारण यह है कि भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने बड़ा फैसला करते हुए विविध पृष्ठभूमि से आने वाले छात्रों को इंजीनियरिंग के कोर्स में दाखिले के लिए अपने नियमों में संशोधन किया है. खबर यह भी है कि संशोधित नियमों को एआईसीटीई इसी साल से लागू करने जा रहा है.

मीडिया की खबर के अनुसार, तकनीकी नियामक एआईसीटीई ने संशोधित नियमों में 14 विषयों को शामिल किया है. इन विषयों की सूची में उसने भौतिक, गणित, रसायन विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान, इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी, जीव विज्ञान, इनफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस, जैव प्रौद्योगिकी, तकनीकी व्यावसायिक विषय, इंजीनियरिंग ग्राफिक्स, व्यावसायिक अध्ययन और आंत्रप्रेन्योरशिप को स्थान दिया है.

एसआईसीटीई के संशोधित नियमों के अनुसार, इंजीनियरिंग के स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला लेने के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को 12वीं बोर्ड की परीक्षा में सूची में शामिल किसी तीन विषयों में कम से कम 45 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण करना होगा.

Also Read: इंजीनियरिंग कर चुके युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुहनरा मौका, BHEL और ECIL में निकली वैकेंसी, देखें पूरी डीटेल

एआईसीटीई के उपाध्यक्ष एमपी पूनिया ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हमने भविष्य को ध्यान में रखते हुए एनईपी के साथ अपने नियमों को जोड़ दिया है. उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि यह कॉमर्स बैकग्राउंड के एक छात्र को इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने में सक्षम करेगा. बशर्ते कि वह नियमों में सूचीबद्ध 14 विषयों में से किसी तीन में कम से कम 45 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण किया हो.

Also Read: बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में खुलेगा IIT का एक्सटेंशन सेंटर, एजुकेशन की क्वालिटी में अब और आयेगा सुधार

Posted by : Vishwat Sen

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel