24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BHU Recruitment 2024: बीएचयू में निकली सरकारी नौकरी, 2.17 लाख होगी सैलरी, ऐसे करें अप्लाई

BHU Recruitment 2024: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश में इधर-उधर भटक रहे युवाओं के लिए एक बढ़िया मौका है. यहां ग्रुप ए और ग्रुप बी के पदों पर बहाली की जा रही है.

BHU Recruitment 2024: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) जल्द ही विश्वविद्यालय में विभिन्न ग्रुप ए और ग्रुप बी पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया समाप्त करेगा.योग्य उम्मीदवार रिक्तियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट bh.ac.in पर 22 जनवरी 2024 (शाम 5.00 बजे तक) तक आवेदन कर सकते हैं.डाउनलोड किए गए आवेदन पत्र को संलग्नकों सहित जमा करने की अंतिम तिथि 27 जनवरी है.

Also Read: NCL Vacancy 2024: नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में निकली नियुक्ति, असिस्टेंट फोरमैन ट्रेनी के लिए करें अप्लाई

BHU Recruitment 2024: इन पदों पर होगी भर्तियां

  • एक्जीक्यूटिव इंजीनियर: 3 पद

  • सिस्टम इंजीनियर: 1 पद

  • जूनियर मेंटेनेंस इंजीनियर/नेटवर्किंग इंजीनियर: 1 पद

  • डिप्टी लाइब्रेरियन: 2 पद

  • असिस्टेंट लाइब्रेरियन: 4 पद

  • मुख्य नर्सिंग अधिकारी: 1 पद

  • नर्सिंग सुपरिटेंडेंट: 2 पद

  • मेडिकल ऑफिसर: 23 पद

  • नर्सिंग ऑफिसर: 221 पद

BHU Recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन

इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को पहले बीएचयू की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र भरना होगा.ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के बाद निर्धारित शुल्क जमा करें.अब आवेदन पत्र एवं संबंधित दस्तावेजों को अटैच करके निर्धारित पते पर भेज दें.ऑफलाइन माध्यम से आवेदन पत्र निर्धारित पते पर भेजने की अंतिम तिथि 27 जनवरी 2024 निर्धारित है.इसके बाद किसी भी प्रकार से एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किये जायेंगे.इस भर्ती के माध्यम से कुल 158 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

BHU Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

रुपये का गैर-वापसीयोग्य आवेदन शुल्क.ग्रुप ‘ए’ पदों के लिए यूआर, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणियों के उम्मीदवारों को 1000 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करना होगा.ग्रुप ‘बी’ गैर-शिक्षण के लिए यूआर, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणियों के उम्मीदवारों द्वारा 500.एससी, एसटी, दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों और महिला उम्मीदवारों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा.

BHU Recruitment 2024: पात्रता एवं मापदंड

इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों का पदानुसार संबंधित विषय में स्नातक/ परास्नातक/ बीई/ बीटेक/ एमसीए/ कंप्यूटर साइंस में एमएससी आदि उत्तीर्ण होना आवश्यक है.इसके साथ ही अभ्यर्थी को कार्य करने का अनुभव (तय वर्षों) होना आवश्यक है.अभ्यर्थी की अधिकतम आयु पदानुसार 45/ 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.पदानुसार पात्रता एवं मापदंड की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार आधिकारिक अधिसूचना का अवलोकन अवश्य कर लें.

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel