27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Cyber Security Course: IIIT Bangalore ऑफर कर रहा है साइबर सुरक्षा का एडवांस कोर्स, इस तारीख तक कर लें अप्लाई

Cyber Security Course: इन दिनों साइबर सुरक्षा और एआई जैसे कोर्स काफी डिमांड में हैं. आईआईआईटी बैंग्लोर ने हाल ही में साइबर सुरक्षा को लेकर एक कोर्स निकाली है, जिसके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 12 जुलाई 2025 है. इस कोर्स की अवधि 6 महीने की है और इसके लिए छात्रों को सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे.

Cyber Security Course: इन दिनों साइबर सुरक्षा और एआई जैसे कोर्स काफी डिमांड में हैं. यही कारण है कि IIT, NIT और ट्रिपल आईआईटी जैसे संस्थान ये कोर्स ऑफर करते हैं. अगर आपकी दिलचस्पी इस तरह के किसी कोर्स में है तो ये खबर आपके काम की है. आज हम आपको IIIT-B (आईआईआईटी बैंग्लोर) के ऐसे ही एक साइबर सुरक्षा कोर्स के बारे में बताएंगे. 12 जुलाई को इस कोर्स के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख है. 

Cyber Security Course: 6 महीने का ऑनलाइन कोर्स 

आईआईआईटी बैंग्लोर साइबर सुरक्षा में Advanced Executive Program in Cybersecurity ऑफर कर रहा है. इस कोर्स भविष्य में साइबर सुरक्षा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बढ़ते डिमांड को देखते हुए डिजाइन किया गया है. ये कोर्स 6 महीने की अवधि का है और ऑनलाइन मोड में क्लासेज आयोजित की जाएंगे. IIIT-B के टॉप फैकल्टी द्वारा क्लासेज लिए जाएंगे, जिससे छात्रों को एक अलग अनुभव होगा.

Cyber Security Course: कोर्स से संबंधित महत्वपूर्ण बातें 

यह कोर्स एआई और साइबर सुरक्षा का मिश्रण है. इस कोर्स में रियल लाइफ बेस्ड एआई के इस्तेमाल के बारे में सीखाया जाएगा. साथ ही इस कोर्स में प्रोजेक्ट्स और टूल्स के माध्यम से एक्सपेरिमेंटल चीजें सीखाई जाएंगी. कोर्स पूरा होने के बाद छात्रों को सर्टिफिकेट दिया जाएगा. हालांकि, सर्टिफिकेट्स केवल उन्हीं को दिया जाएगा जो कोर्स को पूरा करेंगे. 

IIIT Banaglore Ranking: एनआईआरएफ रैंकिंग में 74वीं रैंक हासिल

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि IIIT बैंगलोर साइंस, टेक्नोलॉजी और एआई आधारित कई कोर्सेज ऑफर करता है. यह बैंगलोर के प्रमुख संस्थान में से एक है. इस संस्थान को राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (NAAC) द्वारा A+ ग्रेड दिया गया है. 2022 के लिए राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) में IIITB ने 74वीं रैंकिंग हासिल की है. 

यह भी पढ़ें- UP Conductor Bharti 2025: 12वीं पास को बिना परीक्षा नौकरी, यूपी परिवहन निगम में 3200 पोस्ट पर भर्ती

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एजुकेशन और नौकरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel