24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंजीनियर बनने के लिए नहीं है BTech की जरूरत, कर लें ये कोर्स, लाखों में होगी कमाई

How to Become AI Engineer: इन दिनों एआई इंजीनियर की काफी डिमांड है. गूगल, माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी-बड़ी कंपनी में काम कर सकते हैं. भारत में एआई इंजीनियर बनने के लिए बीटेक की डिग्री जरूरी नहीं है. आप ऑनलाइन स्पेशलाइज कोर्स करके भी एआई इंजीनियर बन सकते हैं.

How To Become AI Engineer: तकनीक की पढ़ाई इन दिनों काफी डिमांड में है. हालांकि, पारंपरिक बीटेक ब्रांच नहीं बल्कि इन दिनों एआई और तकनीक से जुड़े ब्रांच की ज्यादा डिमांड है. इनमें से एक है एआई प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग (AI Prompt Engineer) की. बीटेक का यह ब्रांच उभरता हुआ करियर ऑप्शन माना जा रहा है. यदि आप भी उन लोगों में से हैं जिन्हें तकनीक में रुचि है और क्रिएटिव माइंड के हैं तो यह ब्रांच आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है. 

How to Become AI Engineer: एआई इंजीनियर कैसे बनें? 

प्रॉम्प्ट इंजीनियर बनने के लिए एआई, कंप्यूटर साइंस और डाटा साइंस की गहराई से जानकारी होनी चाहिए. एआई प्रॉम्प्ट इंजीनियर बनने के लिए जरूरी नहीं कि आपके पास बीटेक की डिग्री होनी चाहिए. इसके लिए आप ऑनलाइन या सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं. एआई प्रॉम्प्ट इंजीनियर की पाईथन (Python) जैसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज पर पकड़ मजबूत होनी चाहिए. इसी के साथ क्रिएटिविटी, एनालिटिकल थिंकिंग और कम्युनिकेशन की स्किल्स अच्छी होनी चाहिए. 

AI Engineer Course: कहां से करें एआई इंजीनियर बनने की पढ़ाई 

भारत में एआई इंजीनियर बनना है तो इसके लिए बहुत से ऑप्शन हैं. आईआईटी मद्रास, ट्रिपल आईटी और एनआईटी जैसे संस्थान से एआई और डेटा साइंस में डिग्री हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हैं जहां से आप एआई और डाटा साइंस का स्पेशलाइज कोर्स कर सकते हैं. एआई इंजीनियर बनने के बाद छोटी बड़ी कई सभी कंपनी में आप काम कर सकते हैं. Google, माइक्रोसॉफ्ट और Amazon जैसी प्रसिद्ध कंपनी में नौकरी का शानदार विकल्प है. 

AI Engineer Salary: एआई इंजीनियर की सैलरी 

भारत में प्रॉम्प्ट इंजीनियर की औसतन सैलरी अनुभव के आधार पर अलग-अलग हो सकती है. 2 से 5 वर्ष तक के अनुभव वाले इंजीनियर की सैलरी 6-18 लाख रुपये सालाना के बीच होती है. वहीं सीनियर लेवल (5+ वर्ष) वाले इंजीनियर की सैलरी करीब 20-30 लाख रुपये या उससे अधिक हो सकती है. हालांकि, सैलरी अनुभव के साथ साथ कंपनी और देश व राज्य आदि बातों पर भी निर्भर करती है. विदेशों में एआई इंजीनियर की सैलरी भारत के मुकाबले ज्यादा है. 

यह भी पढ़ें- UGC NET Result 2025: लाखों छात्रों को है नेट रिजल्ट का इंतजार, देखें क्या है अपडेट

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एजुकेशन और नौकरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel