24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ISRO Scientist: कैसे बनते हैं इसरो में साइंटिस्ट? जानिए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस

ISRO Scientist: इसरो में साइंटिस्ट बनने का सपना कई युवा देखते हैं. लेकिन यहां तक का सफर तय करना काफी मुश्किल होता है. इसरो में साइंटिस्ट बनने की तैयारी 12वीं से शुरू करनी होती है. 12वीं और टेक्निकल विषयों में उच्च शिक्षा हासिल करने के बाद इसरो के साइंटिस्ट पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. यहां देखें डिटेल-

How To Become ISRO Scientist: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) भारत की राष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसी है. यह एजेंसी अंतरिक्ष और उपग्रह के विकास के लिए जिम्मेदार है. भारत में ऐसे लोग जो साइंटिस्ट बनना चाहते हैं, वे इसरो तक पहुंचने का सपना देखते हैं. अगर आप भी इसरो में साइंटिस्ट बनना चाहते हैं तो इसके लिए जान लें कि योग्यता और प्रक्रिया क्या है- 

How To Become ISRO Scientist After 12th: साइंस स्ट्रीम है जरूरी 

इसरो में साइंटिस्ट बनना है तो इसकी शुरुआत 12वीं कक्षा से ही हो जाती है. साइंटिस्ट बनने के लिए 12वीं में पीसीएम (फिजिक्स+केमिस्ट्री+मैथ्स) के साथ पढ़ना जरूरी है. 10वीं के बाद 12वीं में साइंस स्ट्रीम होना जरूरी है. इसी के साथ छात्रों का स्कोर हमेशा से अच्छा होना चाहिए और अंग्रेजी भाषा पर पकड़ मजबूत होनी चाहिए. 

How To Become ISRO Scientist After BTech: इन विषय से करें बीटेक

इसरो में साइंटिस्ट बनने की अगली सीढ़ी है ग्रेजुएशन. किसी भी टेक्निकल विषय से ग्रेजुएशन करने के बाद आप इसरो में साइंटिस्ट बन सकते हैं. बीटेक और मैकेनिकल, इलक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन, इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटर साइंस और एयरोस्पेस में बीई की डिग्री आदि साइंटिस्ट प्रोफाइल के लिए जो सबसे बेस्ट डिग्री मानी जाती हैं. 

How To Become ISRO Scientist After MA And PhD: पीएचडी के बाद भी बन सकते हैं साइंटिस्ट 

इसरो में किसी उच्च पद के लिए अंतरिक्ष विज्ञान, खगोल भौतिकी, कंप्यूटर विज्ञान या उपग्रह प्रौद्योगिकी जैसे प्रासंगिक क्षेत्रों में पोस्ट ग्रेजुएशन (एमटेक/एमई/एमएससी) या पीएचडी की डिग्री लाभदायक है. इसरो में पोस्ट ग्रेजुएशन और पीएचडी डिग्री वाले कैंडिडेट्स के लिए भी भर्ती निकलती है. 

ISRO Scinetist Eligibility: इसरो में अप्लाई करने के लिए योग्यता

इसरो में आवेदन करने के लिए कुछ पात्रता को पूरा करना जरूरी है. अभ्यर्थियों को कम से कम 65% अंक या 6.84 सीजीपीए के साथ बीई/बीटेक पास होना चाहिए. 12वीं क्लास के बाद इसरो में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का JEE Advanced, किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना या आईआईएसईआर की ओर से आयोजित होने वाले सेंट्रल बोर्ड बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट में पास होना जरूरी है.

ISRO Recruitment Exam: हर साल होती है परीक्षा 

इसरो द्वारा हर साल ICRB (ISRO Centralised Recruitment Board) परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस परीक्षा में कैंडिडेट्स के गणित, विज्ञान और इंजीनियरिंग के ज्ञान का परीक्षण किया जाता है। इस परीक्षा को पास करने के बाद ही कैंडिडेट्स इसरो में काम कर पाते हैं। 

ISRO Scientist Salary: इसरो में कितनी मिलती है सैलरी?

इसरो में अलग-अलग पद पर काम करने वाले कैंडिडेट्स की सैलरी अलग-अलग है. योग्यता और अनुभव के अनुसार, सैलरी कम और ज्यादा हो सकती है. आमतौर पर इसरो में काम करने वाले साइंटिस्ट की शुरुआती सैलरी 1 लाख के करीब होती है.

यह भी पढ़ें- IIT Success Story: कौन हैं अमृता वालिया, इस IIT से की पढ़ाई, Microsoft से मिला लाखों का पैकेज

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एजुकेशन और नौकरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel