24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JEE Main 2021: छात्रों के लिए अच्छी खबर जेइइ मेन फॉर्म भरने की तिथि बढ़ी, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन

JEE Main 2021, JEE Mains 2021 Exam Date : नेशनल टेस्टिंग एजेसी (एनटीए) ने जेइइ मेंस 2021 फॉर्म भरने की तिथि 23 जनवरी 2021 तक के लिए बढ़ा दी है. इससे पहले फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 16 जनवरी 2021 निर्धारित थी.

JEE Main 2021, JEE Mains 2021 Exam Date : नेशनल टेस्टिंग एजेसी (एनटीए) ने जेइइ मेंस 2021 फॉर्म भरने की तिथि 23 जनवरी 2021 तक के लिए बढ़ा दी है. इससे पहले फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 16 जनवरी 2021 निर्धारित थी, जबकि ऑनलाइन शुल्क जमा करने की तिथि 24 जनवरी को रात 11.50 मिनट तक निर्धारित की गयी है. आवेदन में किसी प्रकार के सुधार के लिए 27 से 30 जनवरी तक की तिथि निर्धारित की गयी है, जबकि ई-एडमिट कार्ड फरवरी के दूसरे हफ्ते से डाउनलोड किया जा सकेगा.

एनटीए के सीनियर निदेशक (परीक्षा) डॉ साधना पराशर के अनुसार जेइइ मेंस के माध्यम से एनआइटी, आइआइआइटी व अन्य तकनीकी संस्थान में स्नातक प्रोग्राम में नामांकन लिया जा सकेगा. इन संस्थानों में नामांकन के लिए चार सत्रों में परीक्षा ली जायेगी. पहले सत्र के लिए परीक्षा 23, 24, 25 व 26 फरवरी 2021 को निर्धारित है.

Also Read: UPPCL Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने मांगा इन पदों के लिए आवेदन, ऐसे कर सकते हैं अप्लाई

जबकि अन्य सत्र के लिए परीक्षा 15-18 मार्च, 27-30 अप्रैल व 24-28 मई 2021 में होगी. विस्तृत जानकारी एनटीए की वेबसाइट पर देख सकते हैं . डॉ पराशर ने कहा है कि विद्यार्थी मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी अॉफ टेक्नोलॉजी गोरखपुर में बीटेक में नामांकन के लिए जेइइ मेंस 2021 में ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. विद्यार्थी एनटीए की अधिकृत वेबसाइट (www.nta.ac.in) व (www.jeemain.nta.nic.in) का ही उपयोग करें. जेइइ मेंस परीक्षा में इस वर्ष छात्रों को कुल 90 में से 75 प्रश्न ही हल करने होंगे, जबकि 15 वैकल्पिक प्रश्न की निगेटिव मार्किंग नहीं की जायेगी. ऑनलाइन शुल्क जमा करने की तिथि 24 जनवरी तक

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel