23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Career in Agriculture: एग्रीकल्चर सेक्टर में बनाना चाहते हैं अपना करियर, तो ऐसे करें तैयारी

भारत में कृषि सबसे बड़ा क्षेत्र है, जो देश की 58 फीसदी आबादी को रोजगार देता है और संबद्ध उद्योगों के साथ देश के सकल घरेलू उत्पाद में इसकी लगभग 20 फीसदी हिस्सेदारी है. आप अगर एग्रीकल्चर सेक्टर में एक सफल करियर बनाना चाहते हैं, तो एग्री-बिजनेस मैनेजमेंट प्रोग्राम के साथ आगे बढ़ सकते हैं.

Career in Agriculture: एग्री-बिजनेस कृषि आधारित एक व्यापक कार्यक्षेत्र है, जिसमें अनाज के उत्पादन, प्रसंस्करण, भंडारण, मार्केटिंग, मैनेजमेंट, फाइनेंस आदि कार्य शामिल हैं और इसमें एग्री-बिजनेस मैनेजमेंट के पेशेवर अहम भूमिका निभाते हैं. नयी तकनीक को अपनाने एवं बाजार की गतिशीलता के चलते कृषि क्षेत्र एक बड़े बदलाव के लिए तैयार है. इस क्षेत्र में कई निजी एवं सार्वजनिक कंपनियां आ रही हैं और एग्री-बिजनेस को करियर के लिहाज से बेहद संभावनाओं वाले कार्यक्षेत्र के तौर पर देखा जा रहा है. आप अगर एग्रीकल्चर सेक्टर में रुचि रखते हैं, तो एग्री-बिजनेस की पढ़ाई कर एक संभावनाओं भरे करियर में कदम रख सकते हैं.

आगे बढ़ने के मौके हैं यहां

एग्री-बिजनेस शोध, प्रबंधन एवं पैकेजिंग समेत कई अन्य विकल्पों के साथ आगे बढ़ने के मौके देता है. कृषि बाजार एवं खाद्य पदार्थों जैसे अजान, फल एवं सब्जियों के भंडारण, डेयरी फार्मिंग के विस्तार एवं खेती में तकनीक एवं प्रौद्योगिकी के समावेश ने एग्री-बिजनेस में जॉब के अवसर बढ़ाये हैं. एग्री-बिजनेस की डिग्री कई रास्ते खोलती है. आप फार्मिंग, रिटेल मार्केटिंग, फूड प्रोसेसिंग, फूड प्रोडक्शन आदि में से कोई भी विकल्प चुन सकते हैं. इस क्षेत्र में आप एग्री-बिजनेस फूड मैनेजर, एग्री-बिजनेस मार्केटिंग कोऑर्डिनेटर, एग्री-बिजनेस ऑफिस असिस्टेंट, एग्रीकल्चर एनालिस्ट, फार्म मैनेजर, क्रॉप प्रोड्यूसर, मार्केट एनालिस्ट, क्वालिटी कंट्रोलर के तौर पर जॉब शुरू कर सकते हैं.

Also Read: Indian Air Force: एयरफोर्स में करियर को दें हौसले की उड़ान, जानें परीक्षा के लिए क्या है जरूरी योग्यता

एग्री-बिजनेस के पेशेवरों के लिए फूड प्रोडक्शन कंपनियों, फार्मिंग इंडस्ट्री, पब्लिक एवं प्राइवेट सेक्टर, मार्केटिंग इंडस्ट्री, रिटेल इंडस्ट्री में मौके उपलब्ध हैं. गवर्नमेंट सेक्टर, जैसे नेशनल बैंक ऑफ एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (नाबार्ड), फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई), फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स त्रावणकोर लिमिटेड (एफएसीटी) एवं कृषि मंत्रालय आदि में भी नौकरी के मौके मौजूद हैं.

इन कोर्सेज से रखें करियर की नींव

एग्री-बिजनेस के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए साइंस डिसिप्लीन से 12वीं करने के बाद एग्रीकल्चर के डिग्री कोर्स में प्रवेश लेना अच्छा विकल्प है. एग्रीकल्चर में बैचलर डिग्री कोर्स करने के बाद आप किसी अच्छे संस्थान से एग्री-बिजनेस में मास्टर्स, एमबीए, पीजीडी, पीजीडीएम कर इस क्षेत्र में उम्दा करियर की नींव रख सकते हैं.

एग्री-बिजनेस मैनेजमेंट में करें पीजीडीएम

  • संस्थान : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन मैनेजमेंट (मैनेज), राजेंद्रनगर, हैदराबाद.

  • कोर्स : पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (एग्री-बिजनेस मैनेजमेंट) (पीजीडीएम-एबीएम) 2023-25. यह दो वर्षीय फुल टाइम प्रोग्राम है.

  • योग्यता : किसी भी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों में बैचलर डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही कैट-2022 का वैध स्कोर होना आवश्यक है.

  • कैसे करें आवेदन : इच्छुक उम्मीदवार इंस्टीट्यूट की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

  • अंतिम तिथि : 31 दिसंबर, 2022.

  • अन्य जानकारी के लिए देखें : htt ps://www.manage.gov.in/abm-admissions/admissions.asp

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel