22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NCERT में असिस्टेंट एडिटर समेत कई पदों पर निकली वैकेंसी, 80 हजार तक मिलेगी सैलरी

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) के प्रकाशन विभाग ने सहायक संपादक, प्रूफ रीडर एवं डीटीपी ऑपरेटर के कुल 170 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है.

NCERT Recruitment: एनसीईआरटी ने असिस्टेंट एडिटर, प्रूफ रीडर एवं डीटीपी ऑपरेटर के 170 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. आप अगर इन पदों के लिए मांगी योग्यता रखते हैं, तो एनसीईआरटी के पब्लिकेशन डिवीजन की ओर से आयोजित स्किल टेस्ट में शामिल हो सकते हैं. जानें इन नौकरियों के लिए जरूरी योग्यता एवं चयन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से…

इन पदों पर वैकेंसी

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) के प्रकाशन विभाग ने सहायक संपादक, प्रूफ रीडर एवं डीटीपी ऑपरेटर के कुल 170 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है. इन सभी पदों पर नियुक्ति संविदा के आधार पर की जायेगी. प्रारंभ में ये नियुक्तियां चार माह के लिए की जायेंगी, इस अवधि को आगे एक वर्ष के लिए बढ़ाया जा सकता है.

कुल पद 170

  • सहायक संपादक 60

  • प्रूफ रीडर 60

  • डीटीपी ऑपरेटर 50

Also Read: Supreme Court Recruitment 2024: सुप्रीम कोर्ट में इन पदों के लिए निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
आवश्यक योग्यता

सहायक संपादक पद के लिए मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री, बुक पब्लिशिंग/ मास कम्युनिकेशन/ जर्नलिज्म, जिसमें एडिटिंग एक विषय के तौर पर शामिल हो, में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा, पब्लिकेशन, खासतौर पर पर स्कूल टेक्स्ट बुक, मोनोग्राफ एवं रिपोर्ट्स में एडिटिंग, प्रोड्यूसिंग-प्लानिंग एवं सुपरवाइजिंग का कम से कम पांच वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए. इसके साथ ही बुक प्रोडक्शन तकनीक का नॉलेज, इंग्लिश/ हिंदी/ उर्दू में टाइपोग्राफी, प्रिंटिंग की आधुनिक प्रक्रिया में कुशल होना चाहिए. वांछित योग्यता में वर्ड प्रोसेसिंग एवं ऑनलाइन संपादन की तकनीक मांगी गयी है. इस पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष है.

योग्यता

प्रूफ रीडर पद के लिए इंग्लिश/हिंदी/ उर्दू में बैचलर डिग्री, प्रिंटिंग या पब्लिशिंग ऑर्गनाइजेशन में कॉपी होल्डर/ प्रूफ रीडर के तौर पर कम से कम एक वर्ष का कार्यानुभव एवं कंप्यूटर में काम करने की दक्षता होनी चाहिए. वांछित योग्यता में टाइपोग्राफी का नॉलेज मांगा गया है. अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष है. अन्य पद के लिए जरूरी योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए दिये गये लिंक की मदद ले सकते हैं.

Also Read: Lala Lajpat Rai Jayanti: लाला लाजपत राय की जयंती पर पढ़ें उनके जीवन से जुड़ी रोचक बातें, बदल जाएगी आपकी जिंदगी
सैलरी

सहायक संपादक के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को 80,000 रुपये प्रतिमाह, प्रूफ रीडर को 37,000 रुपये प्रतिमाह एवं डीटीपी ऑपरेटर को 50,000 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे. रिक्तियों से संबंधित अन्य जानकारी के लिए दिये गये लिंक की मदद लें.

Also Read: Railway Recruitment: रेलवे में इन पदों के लिए निकली बंपर वैकेंसी, 10वीं पास कर सकते हैं आवेदन
रजिस्ट्रेशन एवं स्क्रीनिंग की तिथि

  • उपरोक्त पदों के लिए 1 फरवरी, 2024 को सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे के बीच रजिस्ट्रेशन कराना है.

  • स्किल टेस्ट की तिथि एवं स्थान : सहायक संपादक के लिए 3 फरवरी, प्रूफरीडर के लिए 2 फरवरी एवं डीटीपी ऑपरेटर के लिए 2-3 फरवरी, 2024 को स्किल टेस्ट लिया जायेगा. पता : प्रकाशन विभाग, अंबेडकर खंड, एनसीईआरटी, श्री अरविंद मार्ग, नयी दिल्ली- 110016.

  • विवरण देखें : https://ncert.nic.in/pdf/announcement/vacancies/projectstaffvacancy/PD_AE_PR_DTP-15-01.pdf

Also Read: JSSC CGL Admit Card: झारखंड सीजीएल के दूसरी चरण की परीक्षा 4 फरवरी को, आज से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

Preeti Singh Parihar
Preeti Singh Parihar
Senior Copywriter, 15 years experience in journalism. Have a good experience in Hindi Literature, Education, Travel & Lifestyle...

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel