22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Admission Alerts 2024 : पीजी डिप्लोमा से लेकर पीएचडी तक विभिन्न प्रोग्राम में है प्रवेश का मौका

देश के विभिन्न संस्थानों में अलग-अलग कोर्सेज में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. जानें किन संस्थानों में कौन-कौन से कोर्सेज में है प्रवेश का मौका...

Admission Alerts 2024 : देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों ने अलग-अलग कोर्सेज में प्रवेश का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस कोर्सेज में सेमीकंडक्टर-थ्योरी एंड एप्लीकेशन में पीजी डिप्लोमा समेत कई अन्य कोर्स शामिल हैं. आप अपनी योग्यता के अनुसार दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकते हैं.

सेमीकंडक्टर – थ्योरी एंड एप्लीकेशन में करें पीजी डिप्लोमा

संस्थान : डिब्रूगढ़ यूनिवर्सिटी, डिब्रूगढ़.
कोर्स : एक वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन सेमीकंडक्टर- थ्योरी एंड एप्लीकेशन (अकादमिक सत्र 2024-25). कोर्स की कुल सीटें 20 हैं.
योग्यता : एआईसीटीई/यूजीसी से मान्यताप्राप्त संस्थान से कम से कम 60 प्रतिशत अंकों में बीई/बीटेक अथवा बीएससी पास अभ्यर्थी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 18 अगस्त, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://dibru.ac.in/2024/08/07/admission-notice-for-one-year-pg-diploma-programme-in-semiconductor-theory-application-for-the-session-2024-2025?page2151

फिलॉसफी में पीएचडी के लिए करें आवेदन

संस्थान : डिपार्टमेंट ऑफ फिलॉसफी, कलकत्ता विश्वविद्यालय, कोलकाता.
कोर्स : फिलॉसफी में पीएचडी प्रोग्राम (2024). कुल सीटों की संख्या 9 है.
योग्यता : किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में कम से कम 55 प्रतिशत अंकों में मास्टर डिग्री होनी चाहिए.
प्रवेश : लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश मिलेगा. लिखित परीक्षा 50 अंक एवं इंटरव्यू 50 अंक का होगा.
कैसे करें आवेदन : ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा कर अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में भरकर इस पते पर भेजें- डिपार्टमेंट ऑफ फिलॉसफी, कलकत्ता विश्वविद्यालय, 1 रिफॉमेट्री स्ट्रीट, कोलकाता-27 को भेजें.
अंतिम तिथि : 22 अगस्त, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://s3.ap-south-1.amazonaws.com/caluniv/admission/Ph.D-Philosophy2024.pdf  

प्लांट टिश्यू कल्चर टेक्नीशियन कोर्स में लें प्रवेश

संस्थान : सीएसआईआर- इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन बायोरिसोर्स टेक्नोलॉजी, पालमपुर (हिमाचल प्रदेश).
कोर्स : प्लांट टिश्यू कल्चर टेक्नीशियन कोर्स. यह आठ सप्ताह का कोर्स है, जिसकी शुरुआत 2 सितंबर, 2024 से होगी. कोर्स की कुल फीस 5000 रुपये है.
योग्यता : मान्यताप्राप्त बोर्ड से बारहवीं पास अभ्यर्थी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं.
प्रवेश : प्राप्त आवेदनों की जांच की जायेगी और उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जायेगा, हो सकता है शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों का ऑनलाइन/ ऑफलाइन साक्षात्कार लिया जाये.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर प्रिंट ले लें और निर्धारित प्रारूप में भर कर इस पते पर भेजें- कोऑर्डिनेटर, सीएसआईआर-इंटीग्रेटेड स्किल इनिशेटिव (फेस-II), सीएसआईआर-आईएचबीटी, पोस्ट बॉक्स नंबर 6, पालमपुर 176061 अथवा इस ईमेल [email protected] पर भेजें.
अंतिम तिथि : 19 अगस्त, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.ihbt.res.in/images/skill/SkillAdvtPTC2024.pdf

डायलिसिस टेक्नीशियन सर्टिफिकेट कोर्स में प्रवेश का मौका

संस्थान : क्लीनिकल रिसर्च सेंटर, जादवपुर विश्वविद्यालय यह कोर्स एएमआरआई हॉस्पिटल कोलकाता के सहयोग से संचालित करेगा.
कोर्स : डायलिसिस टेक्नीशियन सर्टिफिकेट कोर्स. यह नौ माह का कोर्स है, जिसकी शुरुआत 28 अगस्त, 2024 से होगी.
योग्यता : प्रवेश के लिए एचएस साइंस होना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
कैसे करें आवेदन : निर्धारित प्रारूप में आप अपना आवेदन इस पते पर भेजें – क्लीनिकल रिसर्च सेंटर, जादवपुर विश्वविद्यालय, कोलकाता-700032 . प्रवेश से संबंधित जानकारी के लिए 9088401354 पर संपर्क कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 21 अगस्त, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://jadavpuruniversity.in/storage/2024/07/CRC.pdf

इसे भी पढ़ें : CAT 2024 : कैट 2024 से रखें मैनेजमेंट में सफल करियर की नींव, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन

Preeti Singh Parihar
Preeti Singh Parihar
Senior Copywriter, 15 years experience in journalism. Have a good experience in Hindi Literature, Education, Travel & Lifestyle...

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel