23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में MBBS और BDS कोर्स के लिए दाखिले की आज अंतिम तारीख, भूल से भी न करें ये गलती 

Bihar MBBS Admission 2025: बिहार मेडिकल कॉलेज में दाखिला के लिए अंतिम तारीख बढ़ा दी गई थी. वहीं आज यानी कि 6 अगस्त 2025 को अप्लाई करने की अंतिम तारीख है. ऐसे कैंडिडेट्स जो बिहार के मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेना चाहते हैं, यह उनके लिए सुनहरा मौका है.

Bihar MBBS Admission 2025: बिहार में मेडिकल कोर्सेज में दाखिला लेने का सपना देख रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है. आज बिहार के मेडिकल कॉलेज के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख है. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड (BCECEB) ने अंडर ग्रेजुएट मेडिकल एडमिशन काउंसलिंग (UGMAC) 2025 के तहत पहले राउंड की आवेदन प्रक्रिया और च्वॉइस फिलिंग के लिए अंतिम तारीख बढ़ाकर 6 अगस्त 2025 कर दी थी. ऐसे छात्र जिन्होंने नीट यूजी परीक्षा पास की थी, वे इस काउंसलिंग के तहत आवेदन कर सकते हैं. बिहार में बीडीएस, एमबीबीएस, डेंटल या वेटरनरी कॉलेज में दाखिला लेने के लिए इस काउंसलिंग के तहत आवेदन करें. 

Bihar MBBS Admission 2025: रात 10 बजे तक कर सकते हैं आवेदन

कैंडिडेट्स रजिस्ट्रेशन, फीस भुगतान और आवेदन में सुधार का काम 6 अगस्त की रात 10 बजे तक कर सकते हैं. वहीं च्वॉइस फिलिंग और लॉकिंग की अंतिम तारीख 6 अगस्त की रात 11:59 बजे तक तय की गई है. ऐसे में आपके पास अपनी पसंद का कॉलेज चुनने का एक और मौका है. 

Bihar Counselling 2025 Important Dates: देखें जरूरी तारीख

रैंक कार्ड 8 अगस्त को जारी किया जाएगा. वहीं राउंड-1 सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट 14 अगस्त को जारी किया जाएगा. ऐसे छात्रों को कॉलेज अलॉट होगा, वे 14-19 अगस्त के बीच अपना अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकते हैं. डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और दाखिले की प्रक्रिया 16-19 अगस्त तक चलेगी. 

Bihar MBBS Counselling 2025: च्वॉइस फिलिंग की प्रक्रिया जरूरी है 

बिहार के डेंटल एवं मेडिकल कॉलेजों में दाखिला लेने के लिए सबसे जरूरी है च्वॉइस फिलिंग. इसमें छात्रों को अपनी पसंद का कॉलेज चुनना है. अगर कोई छात्र प्राथमिकता नहीं बताता है तो उसकी च्वॉइस लॉक नहीं की जाएगी. ऐसे छात्रों को सीट अलॉटमेंट में परेशानी होगी. ऐसे में BCECEB ने छात्रों को सलाह दी है कि च्वॉइस लॉक करना न भूलें. 

Bihar MBBS Admission 2025: किन कोर्सेज में मिलेगा दाखिला? 

  • MBBS (Bachelor of Medicine, Bachelor of Surgery) 
  • BDS (Bachelor of Dental Surgery) 
  • BVSc (Bachelor of Veterinary Science) 
  • AH (Animal Husbandry) 

Bihar MBBS Admission 2025: ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन

इस काउंसलिंग के जरिए बिहार के सरकारी और प्राइवेट मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में दाखिला मिलेगा. साथ ही छात्रों को पशु चिकित्सा महाविद्यालय में भी दाखिला मिलेगा. दाखिले की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है, जिसके लिए कैंडिडेट्स को BCECEB की आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. ऐसे छात्र जो पहले से इस वेबसाइट पर रजिस्ट्रर हैं, वे डायरेक्ट आवेदन कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- BPSC TRE 4 Exam 2025: शिक्षक भर्ती में बिहारियों को प्राथमिकता, जानें कितना बदल जाएगा नियम

यह भी पढ़ें- Best Career Options After 12th: मेडिकल स्टोर खोलना आसान नहीं? जरूरी हैं ये डिग्रियां 

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एजुकेशन और नौकरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel