23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

काउंसलिंग पर रोक! Medical College में कैसे मिलेगा एडमिशन? अब नया Schedule जारी करेगा MCC

NEET UG Counselling 2025 के पहले राउंड पर MCC ने अस्थायी रोक लगा दी है. मेडिकल कॉलेज में एडमिशन का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को अब नए शेड्यूल का इंतजार करना होगा. सीट लॉकिंग और चॉइस फिलिंग रोक दी गई है. MCC जल्द ही नई तारीखें जारी करेगा. अपडेट्स के लिए mcc.nic.in पर नजर रखें.

NEET UG Counselling 2025 in Hindi: NEET UG 2025 में सफल होने वाले लाखों छात्रों के लिए मेडिकल कॉलेज में प्रवेश की राह थोड़ी उलझ गई है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) द्वारा आयोजित NEET UG काउंसलिंग 2025 की प्रक्रिया के पहले राउंड पर फिलहाल रोक लगा दी गई है. MBBS, BDS, BSc नर्सिंग जैसे कोर्सेज में प्रवेश के इच्छुक छात्रों को अब इंतजार करना होगा नए शेड्यूल का. यह बदलाव अचानक आया और इससे छात्रों में अनिश्चितता की स्थिति बन गई है. ऐसे में यह जानना जरूरी हो गया है कि अब आगे क्या करना है और कैसे अपडेट रहें?

NEET UG Counselling 2025: क्या हुआ काउंसलिंग में?

  • काउंसलिंग शुरू हुई थी: 21 जुलाई 2025 से
  • पहले डेडलाइन: 28 जुलाई (चॉइस फिलिंग और सीट लॉकिंग)
  • बढ़ाई गई डेडलाइन: पहले 31 जुलाई, फिर 4 अगस्त तक
  • 5 अगस्त को नोटिस: MCC ने Round 1 की चॉइस फिलिंग और सीट लॉकिंग प्रक्रिया को अस्थायी रूप से रोक दिया है.

यह भी पढ़ें- UP Board का नया नियम, अब 9वीं और 11वीं के छात्रों के लिए ये राहत, Admission से जुड़ी डिटेल देखें

NEET UG Counselling 2025: क्यों लगी रोक?

  • लगातार डेडलाइन मिस होना
  • सीट मैट्रिक्स में गड़बड़ी
  • उचित सीट आवंटन में बाधा
  • MCC ने कहा है कि जल्द ही नया शेड्यूल जारी किया जाएगा और उम्मीदवारों को mcc.nic.in पर नजर बनाए रखनी चाहिए.

NEET UG Counselling 2025: अब क्या करें NEET UG छात्र?

स्थितिक्या करें?
जिन छात्रों ने अभी तक चॉइस नहीं भरीइंतजार करें, नए शेड्यूल के अनुसार ही चॉइस भरें
जिन्होंने चॉइस फाइनल कर ली थीअपने विकल्पों को दोबारा चेक करें
सभी उम्मीदवारMCC की वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट देखें

यह भी पढ़ें- 12वीं आर्ट्स के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है? High Salary जाॅब्स के लिए ये हैं टाॅप Option

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel