23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UPTAC Counselling 2025: राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, देखें रिपोर्टिंग और Fees की जानकारी

UPTAC Counselling 2025: UPTAC काउंसलिंग 2025 के राउंड 2 का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी हो गया है. जिन छात्रों को सीट मिली है, उन्हें 7 अगस्त तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग और फीस भुगतान करना होगा. जरूरी दस्तावेज़ अपलोड करें और सीट कन्फर्म करें. पूरी जानकारी वेबसाइट uptac.admissions.nic.in पर उपलब्ध है.

UPTAC Counselling 2025: अगर आपने उत्तर प्रदेश टेक्निकल एडमिशन काउंसलिंग (UPTAC) 2025 में भाग लिया है तो आपके लिए यह समय बेहद अहम है. डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) ने BTech सहित कई कोर्सेज के लिए राउंड 2 का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है. अब उम्मीदवारों को समय पर सीट कन्फर्मेशन, फीस भुगतान और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. आइए जानते हैं राउंड 2 के बाद की पूरी प्रोसेस क्या है.

UPTAC Counselling 2025: राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट कैसे चेक करें?

  • आधिकारिक वेबसाइट: uptac.admissions.nic.in पर जाएं.
  • लॉगिन करें और “Seat Allotment Result Round 2” लिंक पर क्लिक करें.
  • रोल नंबर डालकर अपना रिजल्ट देखें और डाउनलोड करें.

यह भी पढ़ें- UP Board का नया नियम, अब 9वीं और 11वीं के छात्रों के लिए ये राहत, Admission से जुड़ी डिटेल देखें

UPTAC Counselling 2025: जरूरी तारीखें और रिपोर्टिंग टाइमलाइन

प्रक्रियातारीख/समय
ऑनलाइन रिपोर्टिंग और फीस भुगतान4 अगस्त – 7 अगस्त 2025
राउंड 3 चॉइस लॉकिंग8 अगस्त – 9 अगस्त 2025
राउंड 3 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट11 अगस्त 2025
काउंसलिंग की अंतिम तिथि3 सितंबर 2025

UPTAC Counselling 2025: सीट एक्सेप्टेंस फीस (Seat Acceptance Fee)

वर्ग (Category)फीस (₹)
सामान्य और ओबीसी20,000
एससी / एसटी12,000

यह भी पढ़ें- 12वीं आर्ट्स के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है? High Salary जाॅब्स के लिए ये हैं टाॅप Option

UPTAC Counselling 2025: जरूरी दस्तावेज (Documents Required)

  • कक्षा 10 और 12 की मार्कशीट
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • ट्रांसफर सर्टिफिकेट (TC)
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • मेडिकल सर्टिफिकेट
  • फोटो पहचान पत्र (Aadhaar/PAN/Voter ID)
  • पासपोर्ट साइज फोटो.

किन कोर्स के लिए हो रही है काउंसलिंग?

  • BTech
  • BArch
  • MBA, MCA
  • अन्य इंजीनियरिंग व तकनीकी कोर्स.
Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel