23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IIT-IIM नहीं! DU के इस कॉलेज ने चौंकाया, Placement में 520 से ज्यादा JOB ऑफर, इतना रहा Highest Package

Delhi University SRCC Placement: दिल्ली यूनिवर्सिटी के SRCC ने इस साल प्लेसमेंट में नया रिकॉर्ड बना दिया है. 520 से ज्यादा छात्रों को नौकरी मिली और सबसे ज्यादा पैकेज 36 लाख रहा. IIM और IIT को भी टक्कर दे दिया है इस DU कॉलेज ने. जानें कैसे SRCC बना टॉप प्लेसमेंट हब.

Delhi University SRCC Placement in Hindi: दिल्ली यूनिवर्सिटी का श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) एक बार फिर से अपने शानदार प्लेसमेंट रिकॉर्ड की वजह से चर्चा में है. जो छात्र कॉमर्स फील्ड में बड़ा मुकाम हासिल करना चाहते हैं, उनके लिए SRCC का नाम हमेशा टॉप पर रहता है. इस साल 2024-25 के प्लेसमेंट सीजन में SRCC ने साबित कर दिया कि यह सिर्फ दिल्ली ही नहीं, पूरे भारत का बेस्ट कॉमर्स कॉलेज क्यों कहलाता है. कॉलेज ने जहां 36 लाख तक का हाईएस्ट पैकेज दिलवाया, वहीं 520 से ज्यादा जॉब ऑफर और 120+ इंटर्नशिप भी सुनिश्चित कीं. इस रिपोर्ट में जानते हैं SRCC प्लेसमेंट 2024-25 की पूरी जानकारी.

Delhi University SRCC Placement: 520 से ज्यादा जॉब ऑफर

इस वर्ष SRCC में 520 से अधिक छात्रों को जॉब ऑफर मिला. इनमें कंसल्टिंग, फाइनेंस, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, प्राइवेट इक्विटी, ई-कॉमर्स और स्टार्टअप्स जैसे टॉप सेक्टर शामिल थे. कुल प्लेसमेंट वैल्यू 51.5 करोड़ तक पहुंच गई, जो पिछले साल की तुलना में 19% ज्यादा है. सबसे ज्यादा ऑफर 36 लाख का रहा, जो छात्रों की क्षमता और कॉलेज की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग को दर्शाता है.

यह भी पढ़ें- 500000 तक Salary, Digital Marketing vs Coding 2025 में क्या बेहतर? Google जैसी Top टेक कंपनियों में JOB

Delhi University SRCC Placement: किन कंपनियों ने किया रिक्रूट?

SRCC प्लेसमेंट ड्राइव में 15 से अधिक सेक्टर की टॉप कंपनियों ने हिस्सा लिया. लिस्ट इस प्रकार है-

  • McKinsey & Company
  • Boston Consulting Group
  • Bain & Company
  • Blackstone
  • Nomura
  • Deutsche Bank
  • DE Shaw
  • Meesho
  • Accenture Strategy
  • AB InBev.

इंटर्नशिप में भी कमाल- 120 से अधिक ऑफर

Delhi University SRCC Placement के साथ-साथ इंटर्नशिप में भी SRCC ने बाजी मारी. 120 से ज्यादा छात्रों को इंटर्नशिप मिली. सबसे ज्यादा स्टाइपेंड 2.2 लाख प्रति माह रहा और कुल वैल्यू 57.2 लाख तक पहुंची. एवरेज स्टाइपेंड में भी 12.5 प्रतिशत की ग्रोथ देखी गई.

Delhi University SRCC Placement में इन छात्रों को लाभ

McKinsey, BCG और Dalberg जैसी कंपनियों के साथ इंडस्ट्री इंटरफेस प्रोग्राम के के माध्यम से 1,000 से अधिक छात्रों को कॉर्पोरेट वर्ल्ड की तैयारी का मौका मिला. इससे छात्रों की स्किल और कंफिडेंस दोनों में सुधार हुआ.

इसे भी पढ़ें- धाराप्रवाह English कैसे बोलें? Study Motivation के लिए इन 30+ Sentences से करें शुरुआत

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel