Agniveer Bharti 2025: भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में फर्जीवाड़ा रोकने और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. अब अभ्यर्थियों की आंखों की स्कैनिंग (Iris Scan) के माध्यम से पहचान की जाएगी. यह हाईटेक तकनीक सबसे पहले बिहार के मुजफ्फरपुर में आयोजित भर्ती रैली में लागू की जा रही है.
क्या है नई पहचान प्रणाली? (Agniveer Bharti 2025)
ऑफिशियल वेबसाइट और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सेना अब तक बायोमेट्रिक और डिजिटल रिस्टबैंड के जरिए पहचान करती थी, लेकिन कुछ अभ्यर्थी मेडिकल से पहले फर्जीवाड़ा कर लेते थे. अब आईरिस स्कैनिंग के जरिए उम्मीदवारों की 100 प्रतिशत यूनिक पहचान तय होगी. स्कैनिंग शारीरिक दक्षता परीक्षण और मेडिकल टेस्ट के बीच की जाएगी. इससे डिजिटल डेटा तैयार होगा. फर्जी पहचान पर तुरंत रोक लगेगी.
कब और कहां लागू होगी यह तकनीक? (Agniveer Bharti 2025)
इस नई तकनीक की शुरुआत जल्द ही जा रही है. जिन राज्यों में अग्निवीर भर्ती 2025 का आयोजन होगा तो वहां इसकी शुरुआत की जा रही है. कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने से पहले सेना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी कर लें जिससे उन्हें कोई समस्या नहीं आएगी.
भर्ती परीक्षा की तारीखें (Agniveer Bharti 2025)
- लिखित परीक्षा: 30 जून से 10 जुलाई 2025
- GD श्रेणी परीक्षा: 30 जून से 3 जुलाई
- एडमिट कार्ड: जारी किए जा चुके हैं
- अधिक जानकारी के लिए: www.joinindianarmy.nic.in
यह भी पढ़ें- RPF Constable Salary 2025: कितनी मिलती है RPF कांस्टेबल को सैलरी? सुविधाएं और Promotion भी जानें
भर्ती होगी पूरी तरह फेयर (Agniveer Bharti 2025)
सेना का यह कदम ‘जीरो फर्जीवाड़ा’ की दिशा में बड़ा और आधुनिक प्रयास है. इससे न सिर्फ भर्ती प्रक्रिया मजबूत होगी, बल्कि सच्चे और योग्य युवाओं को मौका भी मिलेगा. अग्निवीर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए यह एक जरूरी अपडेट है.
यह भी पढ़ें- Dangerous Timezone: जब Breakfast और Dinner साथ में! Google को भी कन्फ्यूज करता है भारत से 5 गुना बड़े देश का टाइम जोन