24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Agniveer Bharti 2025: अग्निवीरों की बल्ले-बल्ले, इस राज्य में पुलिस भर्ती में मिलेगा 20% आरक्षण

Agniveer Bharti 2025: केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से हाल ही में मप्र सरकार से पुलिस भर्ती में पूर्व अग्नीवीरों को 20 फीसदी आरक्षण देने की सिफारिश किया है, जिसको लागू करने के लिए मप्र गृह विभाग तैयारियों में जुट गया है. बहुत जल्द सरकार की तरफ से यह फैसला लागू कर दिया जाएगा.

Agniveer Bharti 2025: मध्य प्रदेश सरकार में बहुत जल्द अग्निवीरों को पुलिस भर्ती परीक्षा में 20 फीसदी आरक्षण मिलने वाला है. इस सिलसिले में मप्र सरकार अंतिम निर्णय लेगी. दरअसल, हाल ही में गृहमंत्री अमित शाह ने मप्र सरकार को एक पत्र लिखकर पुलिस भर्ती में पूर्व अग्निवारों को 20 फीसदी आरक्षण (Agniveer Resrvation) देने की सिफारिश की थी. ऐसे में अब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के फैसले के बाद पुलिस भर्ती में पुराने अग्निवीरों को आरक्षण मिलने लगेगा.

Agniveer Bharti 2025: मप्र गृह विभाग तैयारी में जुटी

दरअसल, गृह मंत्रालय की तरफ से लिखे पत्र में मप्र गृह विभाग से कहा गया है कि सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त पुराने अग्निवीरों को राज्य की कानून व्यवस्था में स्थान मिलने से उनके अनुभव का सही उपयोग किया जा सकेगा. मंत्रालय के आदेश के बाद से गृह विभाग हरकत में आ गया है और नए भर्ती प्रक्रिया बनाने के नियम शुरु कर दिए हैं. (Agniveer Reservation in MP)

यह भी पढ़ें- Agniveer Salary: रिटायरमेंट पर अग्निवीरों को 1004000 रुपए, सरकारी नौकरी में छूट, जानें क्या-क्या मिलेगा

यह भी पढ़ें- Success Story: बिहार SDM की पत्नी ने UPSC में गाड़ा झंडा, कल्पना को पति सूर्य प्रताप से ज्यादा मार्क्स

Agniveer Bharti 2025: हरियाणा ने हाल ही में बढ़ाया था आरक्षण

हाल ही में हरियाणा की नायब सिंह सरकार से भी केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से अग्निवीरों का आरक्षण बढ़ाने का सिफारिश की गई थी, जिसके बाद सीएम नायब सिंह सैनी ने प्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा में 20 फीसदी आरक्षण देने का निर्णय लिया था. (Agniveer Reservation in Haryana)

Agniveer Bharti 2025: इन राज्यों में मिलता है अग्निवीरों को आरक्षण

मध्य प्रदेश, हरियाणा राज्य के अलावा, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, असम, गुजरात, ओडिशा, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश (अलग-अलग) शामिल हैं. हालांकि, इन राज्यों के अलावा, केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से BSF, CRPF, ITBP, SSB, और CISF में 10 फीसदी आरक्षण देने का प्रावधान भी शामिल हैं.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel