24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ahmedabad Plane Crash: लंदन पढ़ने जा रही थी रिक्शा चालक की बेटी…टूट गया सपना, आंखों में आंसू छोड़ गया दर्दनाक हादसा

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट क्रैश हो गई, जिसमें 240 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. हादसे में राजस्थान की पायल खटीक की जान भी चली गई. वो पहली बार फ्लाइट में बैठी थीं और लंदन में पढ़ाई का सपना लिए जा रही थीं. हादसे ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया.

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद से लंदन के लिए निकली एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 ने एक नहीं बल्कि सैकड़ों सपनों को उड़ा दिया. इस दर्दनाक हादसे में 240 से अधिक लोगों की मौत हो गई लेकिन सबसे ज्यादा झकझोर देने वाली कहानी है पायल खटीक (Payal Khatik) की. रिक्शा चलाकर बेटी को पढ़ाने वाले पिता की आंखों का सपना. पायल पहली बार फ्लाइट में बैठी थी, लंदन जाकर पढ़ाई कर भारत का नाम रोशन करना चाहती थी. लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था. उड़ान भरी भी नहीं थी कि जीवन की डोर टूट गई. एक हादसा, जिसने पूरे परिवार की खुशियां छीन लीं.

पहली बार फ्लाइट में बैठीं थी पायल (Ahmedabad Plane Crash)

thehindu.com की रिपोर्ट के मुताबिक, पायल खटीक अपने जीवन में पहली बार हवाई यात्रा कर रही थीं. उनका सपना था कि वो लंदन जाकर हायर एजुकेशन करें और भारत का नाम रोशन करें. गुरुवार दोपहर उन्होंने अहमदाबाद से लंदन के लिए फ्लाइट ली थी लेकिन कुछ ही समय बाद वह विमान हादसे का शिकार हो गया.

कठिन परिस्थितियों से निकलकर आगे बढ़ी (Ahmedabad Plane Crash)

पायल का परिवार गुजरात के हिम्मतनगर में रहता है. उनके पिता सुरेशभाई खटीक रिक्शा (loading tempo) चलाकर परिवार का खर्च चलाते हैं. उन्होंने दिन-रात मेहनत करके अपनी बेटी को पढ़ाया और उसका सपना पूरा करने की कोशिश की. पायल बचपन से ही पढ़ाई में बहुत तेज थीं और उन्होंने हर परीक्षा में टॉप किया. लंदन में उन्हें एक बड़ी यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिला था.

अधूरा रह गया एक पिता का सपना (Air India Tragedy)

Ahmedabad Plane Crash में पायल की मौत से सिर्फ उसका परिवार ही नहीं बल्कि पूरा इलाका दुख में डूब गया है. एक गरीब पिता ने अपनी बेटी के लिए जो सपने देखे थे, वे सब एक ही पल में टूट गए. पायल की कहानी उन लाखों बेटियों की प्रेरणा है, जो मुश्किल हालात में भी आगे बढ़ने की कोशिश करती हैं.

यह भी पढ़ें- How to Become a Pilot: पायलट कैसे बनें? ऊंची उड़ान के साथ मिलती है High Salary

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel