Ahmedabad Plane Crash MBBS College: एयर इंडिया फ्लाइट नंबर AI-171 विमान अचानक क्रैश हो गया. इस विमान में 242 यात्री सवार थे. प्लेन एक मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर गिर गई. इस हादसे में बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में रहने वाले कई छात्रों की जान चली गई. यह कॉलेज अपने मेडिकल कोर्स को लेकर काफी मशहूर है. बीजे मेडिकल कॉलेज के बारे में विस्तार से जानते हैं.
Ahmedabad Plane Crash Which College: किस कॉलेज पर गिरा था प्लेन?
एयर इंडिया का विमान अहमदाबाद के मेघानी नगर में स्थित बीजे मेडिकल कॉलेज के ब्वॉयज हॉस्टल पर गिरी थी. इस कॉलेज में MBBS में एडमिशन के लिए हजारों छात्र आवेदन करते हैं. यह एक सरकारी मेडिकल कॉलेज है. इसमें मेडिकल के कई कोर्स कराए जाते हैं.
BJ Medical College MBBS Seat: कितनी है एमबीबएस की सीट?
बीजे मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई भी होती है. यहां एमबीबीएस की कुल 250 सीटें हैं. यह कॉलेज 1946 में स्थापित हुई थी. बीजे कॉलेज गुजरात यूनिवर्सिटी से संबंद्ध है. यहां एमबीबीएस में एडमिशन NEET UG Score के माध्यम से होती है.
BJ Medical College MBBS Fees Structure
BJ Medical College MBBS Fees: कितनी है एमबीबीएस की फीस?
बीजे मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की हर साल की फीस 6000 रुपये है. वहीं, डेंटल की फीस 4000 रुपये है. Annual Tuition Fees कुल 25000 रुपये है. वहीं, डेंटल की ट्यूशन फीस 20000 रुपये है. पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में मेडिकल डिग्री की फीस 30000 रुपये है.
बीजे मेडिकल कॉलेज एक सरकारी मेडिकल कॉलेज है, इसलिए यहां की फीस भी प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की तुलना में बेहद कम है. बता दें कि बीजे मेडिकल कॉलेज में MBBS फीस स्ट्रक्चर के माध्यम से ही फीस की डिटेल्स बताई गई है.
ये भी पढ़ें: नीट यूजी का रिजल्ट neet.nta.nic.in पर, देखें इस बार की CutOff
ये भी पढ़ें: कौन सा Artificial Intelligence Course सबसे अच्छा है? ऐसे मिलेगी करियर को रफ्तार