24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकिस्तान के छक्के छुड़ाने वाले एयर मार्शल भारती, झारखंड के इस स्कूल से की है पढ़ाई

IAF Air Marshal AK Bharti Education in Hindi: ऑपरेशन सिंदूर की कमान संभाल रहे एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती बिहार के पूर्णिया के रहने वाले हैं. वायुसेना के DG एयर ऑपरेशंस के रूप में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी हवाई कार्रवाई को अंजाम दिया. वे सैनिक स्कूल तिलैया के पूर्व छात्र हैं और एनडीए से ट्रेनिंग लेकर 1987 में वायुसेना में शामिल हुए थे. उनकी रणनीति और नेतृत्व क्षमता ने उन्हें देश का गर्व बना दिया है.

IAF Air Marshal AK Bharti Education: पूर्णिया के झुन्नी कलां गांव के रहने वाले एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती इन दिनों पूरे देश में चर्चा में हैं. वजह है, ऑपरेशन सिंदूर. 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ चलाए जा रहे इस ऑपरेशन में भारतीय वायुसेना की हवाई कार्रवाई की जिम्मेदारी एयर मार्शल भारती के कंधों पर है. 

वे इस समय वायुसेना मुख्यालय, दिल्ली में महानिदेशक वायु संचालन (DG Air Operations) के पद पर कार्यरत हैं. इस पद पर रहते हुए वे ऑपरेशन की पूरी योजना बना रहे हैं, उसका संचालन कर रहे हैं और पाकिस्तान को करारा जवाब देने में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं. 

Air Marshal AK Bharti Education: बिहार-झारखंड से है गहरा नाता

एयर मार्शल भारती का जन्म पूर्णिया के झुन्नी कलां गांव में हुआ. उनके पिता जीवछलाल यादव कोशी परियोजना में लेखाकार थे और अब रिटायर हो चुके हैं. उनकी मां उर्मिला देवी पूर्णिया के श्रीनगर हाता की रहने वाली हैं. उनके दो भाई आज भी पूर्णिया में ही काम करते हैं. 

उनकी शुरुआती पढ़ाई झारखंड के सैनिक स्कूल तिलैया से हुई.  इसके बाद उन्होंने एनडीए, पुणे से ट्रेनिंग ली और जून 1987 में वायुसेना के फाइटर पायलट बने. 

पढ़ें: IFS Vikram Misri Education: झारखंड के इस कॉलेज से पढ़े हैं IFS विक्रम मिश्री, आज संभाल रहे हैं विदेश सचिव की जिम्मेदारी

IAF Air Marshal AK Bharti Education in Hindi: पढ़ाई और पराक्रम दोनों में अव्वल

एयर मार्शल भारती ने अपने प्रशिक्षण के दौरान स्वॉर्ड ऑफ ऑनर जैसे सर्वोच्च पुरस्कार हासिल किए.  वे क्वालिफाइड फाइटर कॉम्बैट लीडर हैं. उन्होंने वेलिंगटन से स्टाफ कोर्स और दिल्ली के नेशनल डिफेंस कॉलेज (NDC) से उच्च सैन्य शिक्षा प्राप्त की है. 

उन्होंने एक फ्रंटलाइन एयरबेस की कमान भी संभाली है और देश-विदेश में कई महत्वपूर्ण सैन्य जिम्मेदारियों को निभाया है. डीजीएओ बनने से पहले वे प्रयागराज स्थित सेंट्रल एयर कमांड में सीनियर स्टाफ ऑफिसर (SASO) थे. यहां उन्होंने हाल ही में आयोजित महाकुंभ की सुरक्षा और संचालन की जिम्मेदारी भी बखूबी निभाई. 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखा आत्मविश्वास

पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारतीय सेना लगातार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है.  सोमवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में एयर मार्शल भारती खुद मौजूद थे. मंच पर जब वे बोले तो पूरे देश ने एक सधे हुए रणनीतिकार और सच्चे देशभक्त को देखा. 

पढ़ें: DGMO कौन होते हैं? जिनकी बातचीत से टला युद्ध, जानें क्या होता है रोल और कितनी मिलती है सैलरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel