24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

APJ Abdul Kalam Biography in Hindi: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जीवनी- अखबार बेचने से लेकर ‘मिसाइलमैन’ तक का सफर

APJ Abdul Kalam Biography in Hindi: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम एक साधारण परिवार से थे, लेकिन उनके सपनों ने उन्हें भारत का ‘मिसाइल मैन’ और राष्ट्रपति बना दिया. उन्होंने विज्ञान, शिक्षा और देशभक्ति से लोगों को प्रेरित किया. उनका जीवन बताता है कि मेहनत और जुनून से कोई भी ऊंचाई पाई जा सकती है.

APJ Abdul Kalam Biography in Hindi: डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम भारत के सबसे प्रिय वैज्ञानिकों और नेताओं में से एक थे. वह छात्रों के बीच काॅफी लोकप्रिय थे. उनकी सादगी सभी को बहुत पसंद आती थी. उनका जीवन संघर्ष से भरा था और यह छात्रों को सिखाता है कि चाहे कितनी भी मुश्किलें हो पर हार नहीं माननी चाहिए. अखबार बेचने से लेकर भारत को मिसाइल और अंतरिक्ष तकनीक में आत्मनिर्भर बनाने में अहम उनकी भूमिका ने दुनियाभर में अपनी छाप छोड़ी. 2002 से 2007 तक कलाम साहब देश के राष्ट्रपति भी रहे और उन्हें “जनता का राष्ट्रपति” कहा गया. आइए डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जीवनी (APJ Abdul Kalam Biography in Hindi) विस्तार से समझते हैं.

शुरुआती जीवन और पढ़ाई (APJ Abdul Kalam Biography in Hindi)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉ. कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम में हुआ. वे एक साधारण मुस्लिम परिवार से थे. आर्थिक कठिनाइयों के बावजूद उन्होंने पढ़ाई में कभी हार नहीं मानी. कलाम साहब की पूरी जिंदगी प्रेरणा देने वाली है क्योंकि उन्होंने अखबार बेचने से लेकर राष्ट्रपति बनने तक का सफर तय किया. उनकी शुरुआती पढ़ाई साधारण रही. हालांकि बाद में उन्होंने सेंट जोसेफ कॉलेज से भौतिकी और फिर मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की.

विज्ञान में करियर की शुरुआत (APJ Abdul Kalam Biography in Hindi)

डॉ. कलाम ने अपने करियर की शुरुआत DRDO में की, जहां उन्होंने एक होवरक्राफ्ट प्रोजेक्ट पर काम किया. 1969 में वे ISRO से जुड़े और भारत के पहले सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल SLV-III के प्रोजेक्ट डायरेक्टर बने. 1980 में भारत ने ‘रोहिणी’ नाम का उपग्रह अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक भेजा.

रक्षा क्षेत्र में योगदान (APJ Abdul Kalam Biography in Hindi)

डॉ. कलाम ने 1980 के दशक में ‘इंटीग्रेटेड गाइडेड मिसाइल डेवलपमेंट प्रोग्राम (IGMDP)’ की शुरुआत की, जिसके तहत ‘अग्नि’ और ‘पृथ्वी’ जैसी मिसाइलें बनाई गईं. उन्होंने 1998 के पोखरण परमाणु परीक्षणों में भी अहम भूमिका निभाई, जिसने भारत को दुनिया में एक मजबूत परमाणु शक्ति के रूप में स्थापित किया.

राष्ट्रपति और उनके विचार (APJ Abdul Kalam Biography in Hindi)

2002 में डॉ. कलाम भारत के 11वें राष्ट्रपति बने. उनका कार्यकाल युवाओं के लिए प्रेरणादायक रहा. वे हमेशा छात्रों से जुड़े और उन्हें बड़े सपने देखने के लिए प्रोत्साहित करते रहे.

जीवन और लेखन (APJ Abdul Kalam Biography in Hindi)

राष्ट्रपति पद से हटने के बाद उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में काम किया. उन्होंने कई किताबें लिखीं, जैसे ‘विंग्स ऑफ फायर’, ‘इंडिया 2020’, जो आज भी युवाओं को प्रेरणा देती हैं.

निधन और सम्मान (APJ Abdul Kalam Biography in Hindi)

27 जुलाई 2015 को IIM शिलॉन्ग में भाषण देते समय उनका निधन हो गया. पूरे देश ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्हें मिले प्रमुख पुरस्कार की जानकारी इस प्रकार है-

  • पद्म भूषण (1981)
  • पद्म विभूषण (1990)
  • भारत रत्न (1997).

यह भी पढ़ें- Jaishankar Prasad Ka Jivan Parichay: जयशंकर प्रसाद की जीवनी- भाषा शैली और उनकी रचनाएं

एपीजे अब्दुल कलाम का जन्म कहां हुआ था? (APJ Abdul Kalam)

15 अक्टूबर 1931 को डॉ. कलाम का जन्म तमिलनाडु के रामेश्वरम के धनुषकोडी गांव में हुआ था. कलाम की माता का नाम ‘असीम्मा’ था जबकि पिता का नाम ‘जैनुल्लाब्दीन’ था.

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel