Bank recruitment 2025 : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने स्पोर्ट्स पर्सन-कस्टमर सर्विस एसोसिएट के पांच पदों पर युवाओं से आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवश्यक योग्यता
मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री या केंद्र सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त समकक्ष योग्यता रखनेवाले युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार को कंप्यूटर संचालन और कार्य करने का ज्ञान होना अनिवार्य है. उम्मीदवार के पास कंप्यूटर ऑपरेशंस/ लैंग्वेज में प्रमाणपत्र/डिप्लोमा/डिग्री होनी चाहिए या उसने हाई स्कूल/ कॉलेज/ संस्थान में कंप्यूटर/ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी को एक विषय के रूप में पढ़ा हो. इसके अलावा उम्मीदवारों को स्पोर्ट्स योग्यता को भी पूरा करना होगा, जिसके बारे में विस्तार से जानने के लिए दिये गये लिंक की मदद लें.
इसे भी पढ़ें : Niti Aayog Internship 2025 : युवाओं को इंटर्नशिप का अवसर प्रदान कर रहा है नीति आयोग
आयु सीमा
आवेदन के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष तय है. आयु की गणना 31 मार्च, 2025 के आधार पर की जायेगी. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन स्पोर्ट्स प्रोफिशिएंसी टेस्ट एवं ऑनलाइन रिटन टेस्ट के आधार पर किया जायेगा. इस बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.
वेतन
चयनित उम्मीदवारों को 24,050 से 57,400 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे.
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
अंतिम तिथि : 8 मार्च, 2025.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.centralbankofindia.co.in/sites/default/files/RECRUITMENT%20OF%20SPORTSPERSONS_CLERICAL%20CADRE.pdf