23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Best Countries for Work: सिर्फ 4 दिन काम और 3 दिन छुट्टी! जॉब के लिए बेस्ट हैं ये दो देश

Best Countries for Work: जहां हफ्ते में सिर्फ चार दिन काम होता है, छुट्टियां भरपूर मिलती हैं और सैलरी भी कमाल की… ऐसा सपना कुछ देशों में सच बन चुका है. जानिए कौन से हैं वो देश?

Best Countries for Work: सोचिए एक ऐसी नौकरी जहां हफ्ते में सिर्फ 4 दिन काम करना हो, छुट्टियां भरपूर मिलें और फैमिली टाइम भी बना रहे. ऑफिस का तनाव घर न पहुंचे और जिंदगी आराम से चले. ऐसा सपना सच होता है नीदरलैंड और नॉर्वे जैसे देशों में, जहां वर्क कल्चर लोगों की खुशी और सेहत को प्राथमिकता देता है.

नीदरलैंड में सिर्फ 4 दिन का वर्किंग वीक

नीदरलैंड को दुनिया के सबसे बेहतर वर्क-लाइफ बैलेंस वाले देशों में गिना जाता है. यहां लोग औसतन हफ्ते में सिर्फ 32 घंटे काम करते हैं. चार दिन काम करने का चलन बहुत आम है और इसके बावजूद पूरी सैलरी मिलती है. हर साल 20 दिन की छुट्टी मिलती है. मां बनने पर 16 हफ्ते की पेड लीव और पिता को भी एक हफ्ते की छुट्टी मिलती है. अगर ज्यादा छुट्टी चाहिए, तो वो भी मिल सकती है, लेकिन बिना सैलरी के.

नॉर्वे में साल भर की छुट्टी और बोनस भी

नॉर्वे में हफ्ते में औसतन 37.5 घंटे काम किया जाता है. यहां हर साल 5 हफ्ते की छुट्टियां मिलती हैं. इसके अलावा पिछले साल की कमाई पर 10.2% बोनस भी दिया जाता है, जिसे “हॉलिडे मनी” कहा जाता है. अगर ओवरटाइम करना पड़े तो 40% एक्स्ट्रा सैलरी मिलती है, लेकिन साल भर में 200 घंटे से ज्यादा ओवरटाइम की अनुमति नहीं है.

सबसे खास बात यह है कि बच्चे के जन्म पर माता-पिता 49 हफ्तों की पेड लीव ले सकते हैं और चाहें तो 10 हफ्ते बिना सैलरी के और छुट्टी ले सकते हैं.

भारत में स्थिति थोड़ी अलग

भारत में वर्क कल्चर थोड़ा ज्यादा मेहनत वाला है. यहां निजी कंपनियों में लोग हफ्ते में 48 से 72 घंटे तक काम करते हैं. सरकारी नौकरियों में ये समय 35 से 40 घंटे होता है. छुट्टियां भी अलग-अलग होती हैं — आमतौर पर 15 से 20 दिन. मातृत्व अवकाश (Maternity Leave) भारत में 26 हफ्तों का होता है, जबकि पितृत्व अवकाश (Paternity Leave) कुछ कंपनियों में 5 से 15 दिन का होता है.

Also Read: Most Dangerous Job 2025: ऑफिस न बाॅस का झंझट! लाखों में Salary, फिर भी लोग नहीं करना चाहते ये काम

Also Read: JNU ने विदेशी छात्रों की फीस में की भारी कटौती, 80% तक कम हुआ ट्यूशन फीस

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel