Best MBA college Bihar in Hindi: अगर आप ग्रेजुएशन के बाद MBA करने की सोच रहे हैं, तो बिहार का चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान, पटना (CIMP) आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है. यह संस्थान न सिर्फ पढ़ाई में मजबूत है, बल्कि प्लेसमेंट के मामले में भी देश के टॉप संस्थानों को टक्कर देता है. खास बात यह है कि यहां की फीस IIM जैसे संस्थानों की तुलना में काफी कम है और प्लेसमेंट का रिकॉर्ड 100% है.
Best MBA college Bihar in Hindi: एडमिशन प्रक्रिया और योग्यता
CIMP पटना में 2025-27 सत्र के लिए दो वर्षीय PGDM (पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट) कार्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इसमें एडमिशन के लिए आप CAT 2024, XAT 2025, MAT (अगस्त 2024 या आगे), ATMA 2025, CUET 2025, GMAT और CMAT 2025 स्कोर के आधार पर आवेदन कर सकते हैं.
चयन प्रक्रिया तीन चरणों में होगी, पहले चरण में एंट्रेंस एग्जाम स्कोर, अकादमिक रिकॉर्ड और वर्क एक्सपीरियंस के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग होगी, फिर ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू लिए जाएंगे. PGDM प्रोग्राम की कुल फीस 7.65 लाख रुपये है. इसके अलावा हॉस्टल, मेस और किताबों का अलग खर्च होगा. छात्रों के लिए लैपटॉप अनिवार्य है.
पढ़ें: Success Story: पिता बेचते थे कबाड़, बेटी पहुंच गई Microsoft, मिला लाखों का पैकेज
100% प्लेसमेंट और विदेशी जॉब का मौका भी
CIMP का प्लेसमेंट रिकॉर्ड शानदार रहा है. हाल ही में 2022-24 बैच के 97 छात्रों को 25 से अधिक बड़ी कंपनियों ने जॉब ऑफर दिया. खास बात यह रही कि संस्थान को पहली बार विदेशी प्लेसमेंट का मौका भी मिला.
ICICI Bank, HDFC Bank, Axis Bank, IDBI Bank, Federal Bank, Colgate-Palmolive, Asian Paints, Berger Paints, Amul, Vodafone Idea, Ujjivan Bank, Shyam Metalics, Piramal Group, ITC, Bihar Govt. की संस्था JEEViKA और IDA Patna जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों ने छात्रों को नौकरी दी. हर साल की तरह इस बार भी ICICI Bank सबसे बड़ा नियोक्ता रहा. संस्थान का इंडस्ट्री से गहरा जुड़ाव ही इसकी सबसे बड़ी ताकत है.