23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UPSC ऑप्शनल सब्जेक्ट चुनने में कन्फ्यूजन? जानिए अधिकतर टॉपर्स क्या चुनते हैं

UPSC में ऑप्शनल सब्जेक्ट का चुनाव ही सफलता और असफलता के बीच की सबसे बड़ी कड़ी हो सकता है. टॉपर्स का ट्रैक रिकॉर्ड बताता है कि एक सही विषय न केवल स्कोर बढ़ाता है, बल्कि जनरल स्टडीज और इंटरव्यू में भी मजबूत पकड़ दिलाता है. सही चुनाव आपकी रैंकिंग में निर्णायक भूमिका निभा सकता है.

UPSC: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा को देश की सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षाओं में गिना जाता है. इसमें सफलता सिर्फ मेहनत से ही नहीं, बल्कि सही रणनीति से भी मिलती है. इस रणनीति का अहम हिस्सा होता है – ऑप्शनल सब्जेक्ट का सही चुनाव. कई बार अभ्यर्थी सामान्य अध्ययन (GS) पर तो पूरा ध्यान देते हैं, लेकिन ऑप्शनल विषय के चयन में चूक कर बैठते हैं, जिसका सीधा असर रैंकिंग और चयन पर पड़ता है.

क्या होता है ऑप्शनल सब्जेक्ट?

सिविल सेवा परीक्षा के मुख्य (Mains) चरण में कुल 9 पेपर होते हैं, जिनमें से दो पेपर (पेपर VI और VII) ऑप्शनल विषय से जुड़े होते हैं. प्रत्येक पेपर 250 अंकों का होता है, यानी ऑप्शनल विषय कुल 500 अंकों का होता है. इतने बड़े अंकभार के कारण यह विषय आपके अंतिम चयन में निर्णायक साबित हो सकता है.

सबसे बेहतर ऑप्शनल कौन-सा?

अगर टॉपर्स की पसंद और पिछले वर्षों के आंकड़ों की बात करें, तो आर्ट्स स्ट्रीम के विषय सबसे अधिक चुने जाते हैं. जैसे – राजनीति विज्ञान, इतिहास, समाजशास्त्र, लोक प्रशासन आदि. ये न केवल ऑप्शनल पेपर में स्कोरिंग हैं, बल्कि जनरल स्टडीज और इंटरव्यू में भी इनका योगदान रहता है.

क्यों फायदेमंद हैं ये विषय?

आर्ट्स स्ट्रीम के विषयों की भाषा सरल होती है और इनके कॉन्सेप्ट समाज, प्रशासन और संविधान से सीधे जुड़े होते हैं. इनका कंटेंट GS पेपर और इंटरव्यू में भी काफी उपयोगी रहता है. इसके अलावा, ये विषय थ्योरी आधारित होते हैं, जिससे रिविजन आसान हो जाता है और उत्तर लिखने में प्रवाह बना रहता है.

यह भी पढ़ें:  Success Story: पिता लगाते थे चाट-पकौड़े का ठेला, बेटी ने पहना IAS अधिकारी का बैज

यह भी पढ़ें:  Success Story: IIM Ahmedabad से किया MBA, आज हैं 21,600 करोड़ की मालकिन

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel