27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

9 जुलाई को स्कूल-काॅलेज की छुट्टी है या नहीं? देख लें ये लेटेस्ट अपडेट

Bharat Bandh School Close 2025: 9 जुलाई 2025 को भारत बंद के चलते कई राज्यों में स्कूल और कॉलेज बंद रह सकते हैं. कुछ राज्यों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट बाधित रहेगा, जिससे छात्रों को परेशानी हो सकती है. कुछ राज्यों में स्कूल-काॅलेज की छुट्टी है, हालांकि अन्य राज्यों की जानकारी के लिए आपको काॅलेज या स्कूल के ऑफिशियल नोटिस देखें.

Bharat Bandh School Close 2025 in Hindi: 9 जुलाई 2025 को देशभर में भारत बंद का ऐलान किया गया है. इस हड़ताल को बड़े मजदूर संगठन और किसान संगठन मिलकर कर रहे हैं. 25 करोड़ से ज्यादा किसान और मजदूर इस भारत बंद में हिस्सा ले सकते हैं. इस दिन देश में कई जगह काफी कुछ बंद रहेगा. ऐसे में छात्रों के मन में सवाल आ रहा होगा कि क्या स्कूल-काॅलेज भी बंद रहेंगे. 

Bharat Bandh School Close 2025: किन-किन सेवाओं पर असर?

  • डाक सेवाओं में देरी
  • कोयला खनन और इस्पात उद्योग में उत्पादन ठप
  • बैंक और बीमा कार्यालयों में कामकाज बाधित
  • निर्माण और इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं पर काम धीमा
  • राज्य परिवहन और फैक्ट्रियों में संचालन प्रभावित.

Bharat Bandh School Close 2025: स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे या नहीं?

तमिलनाडु और पुडुचेरी में स्कूल-कॉलेज पूरी तरह बंद रहेंगे, क्योंकि वहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट (बस आदि) पर असर पड़ेगा. बाकी राज्यों में स्कूल-कॉलेज अभी तक खुले रहने की संभावना है. अगर किसी और राज्य में छुट्टी होती है तो आपको बता दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- BHU ADMISSION 2025: Counselling के बाद पहली लिस्ट में नहीं तो क्या करें? CUET अंकों से बदलते हैं आंकड़ें!

9 जुलाई को क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा?

कैटेगरीस्थिति
स्कूल-कॉलेजज्यादातर खुले रहेंगे
बैंकप्रभावित हो सकते हैं
बस, ट्रेन, ऑटोबाधित रह सकते हैं
मेट्रो सेवाएंसामान्य रहेंगी
एयरपोर्ट और फ्लाइटसामान्य रूप से चलेंगे
पोस्ट ऑफिसआंशिक रूप से प्रभावित
दुकानें और बाजारज़्यादातर खुले रहेंगे
सरकारी ऑफिसखुले रहेंगे
प्राइवेट कंपनियांसामान्य रूप से काम करेंगी
अस्पताल और इमरजेंसी सेवाएंपूरी तरह चालू
इंटरनेट और मोबाइल नेटवर्कप्रभावित नहीं होंगे.

नोट- Bharat Bandh School Close 2025 की जानकारी रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि स्कूल-काॅलेज बंद को लेकर ऑफिशियल नोटिस देखें या फिर स्कूल से संपर्क करें.

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel