Bharat Bandh School Close 2025 in Hindi: 9 जुलाई 2025 को देशभर में भारत बंद का ऐलान किया गया है. इस हड़ताल को बड़े मजदूर संगठन और किसान संगठन मिलकर कर रहे हैं. 25 करोड़ से ज्यादा किसान और मजदूर इस भारत बंद में हिस्सा ले सकते हैं. इस दिन देश में कई जगह काफी कुछ बंद रहेगा. ऐसे में छात्रों के मन में सवाल आ रहा होगा कि क्या स्कूल-काॅलेज भी बंद रहेंगे.
Bharat Bandh School Close 2025: किन-किन सेवाओं पर असर?
- डाक सेवाओं में देरी
- कोयला खनन और इस्पात उद्योग में उत्पादन ठप
- बैंक और बीमा कार्यालयों में कामकाज बाधित
- निर्माण और इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं पर काम धीमा
- राज्य परिवहन और फैक्ट्रियों में संचालन प्रभावित.
Bharat Bandh School Close 2025: स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे या नहीं?
तमिलनाडु और पुडुचेरी में स्कूल-कॉलेज पूरी तरह बंद रहेंगे, क्योंकि वहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट (बस आदि) पर असर पड़ेगा. बाकी राज्यों में स्कूल-कॉलेज अभी तक खुले रहने की संभावना है. अगर किसी और राज्य में छुट्टी होती है तो आपको बता दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- BHU ADMISSION 2025: Counselling के बाद पहली लिस्ट में नहीं तो क्या करें? CUET अंकों से बदलते हैं आंकड़ें!
9 जुलाई को क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा?
कैटेगरी | स्थिति |
स्कूल-कॉलेज | ज्यादातर खुले रहेंगे |
बैंक | प्रभावित हो सकते हैं |
बस, ट्रेन, ऑटो | बाधित रह सकते हैं |
मेट्रो सेवाएं | सामान्य रहेंगी |
एयरपोर्ट और फ्लाइट | सामान्य रूप से चलेंगे |
पोस्ट ऑफिस | आंशिक रूप से प्रभावित |
दुकानें और बाजार | ज़्यादातर खुले रहेंगे |
सरकारी ऑफिस | खुले रहेंगे |
प्राइवेट कंपनियां | सामान्य रूप से काम करेंगी |
अस्पताल और इमरजेंसी सेवाएं | पूरी तरह चालू |
इंटरनेट और मोबाइल नेटवर्क | प्रभावित नहीं होंगे. |
नोट- Bharat Bandh School Close 2025 की जानकारी रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि स्कूल-काॅलेज बंद को लेकर ऑफिशियल नोटिस देखें या फिर स्कूल से संपर्क करें.