Bihar Board Wallah Topper 2025: जब इरादे मजबूत हों और मेहनत व आत्मविश्वास साथ हो, तो छात्र कठिन हालात में भी सफलता पा सकते हैं. बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आते ही हर ओर बिहार बोर्ड वाला की चर्चा होने लगी है. बिहार बोर्ड वाला क्लास ने इस साल कई टॉपर दिए हैं. इन्ही टॉपर्स में एक नाम आशुलता का भी शामिल है. बिहार बोर्ड 10वीं में आशुलता को 439 मार्क्स प्राप्त हुए हैं.
Bihar Board Wallah Topper 2025: आशुलता बिहार बोर्ड में शामिल
बिहार बोर्ड वाला से पढ़ाई करके औरंगाबाद जिले की रहने वाली आशुलता को शानदार मार्क्स प्राप्त हुआ है. आशुलता कहती हैं कि बिहार बोर्ड 2025 की 10वीं की परीक्षा में 500 में से 439 अंक हासिल कर शानदार सफलता पाई है. प्रभात खबर की टीम से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि मैंने 10वीं की पूरी पढ़ाई Physics Wallah के ब्रांच Bihar Board Wallah से की.
जोश बैच से पढ़ाई
बिहार बोर्ड टॉपर्स लिस्ट में शामिल आशुलता कहती हैं कि मैंने ‘जोश’ बैच में पढ़ाई की थी, जहां टीचर्स का काफी समर्थन मिला. मैं पहले एक एवरेज छात्र था, लेकिन 9वीं कक्षा से मैंने मेहनत करनी शुरू कर दी. उन्होंने आगे Bihar Board Wallah के बारे में बताते हुए कहा कि ऑनलाइन क्लास में पढ़ते हुए हम कमेंट के माध्यम से अपने सवाल पूछ लेते थे और लाइव क्लास के दौरान ही टीचर हमारे सवालों का तुरंत जवाब देते थे.
आशुलता ने Bihar Board Wallah से ऑनलाइन कोचिंग ली और उसकी मदद से शानदार अंक प्राप्त किए. बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में इस साल में 12 लाख 79 हजार 294 छात्र पास हुए हैं. इस परीक्षा में शामिल होने वाले कई छात्रों ने बिहार बोर्ड वाला क्लासेस (Bihar Board Wallah Classes) की मदद से टॉपर्स लिस्ट में जगह बनाई है.
आशुलता बताती हैं कि उनके घर के आस-पास कोई बड़ी कोचिंग नहीं थी. स्कूल से भी कुछ खास मदद नहीं मिल पा रही थी. ऐसे में उन्होंने बिहार बोर्ड वाला का ऑनलाइन क्लास ज्वॉइन किया. आशुलता को बिहार बोर्ड में संस्कृत सबसे कठिन लगता था. बिहार बोर्ड वाला की मदद से उन्हें संस्कृत आसान लगने लगा.
ये भी पढ़ें: Bihar Board Topper 2025: किराना दुकानदार की बेटी ने रचा इतिहास, बिहार बोर्ड वाला से पढ़कर बनीं टॉपर