27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lalu Yadav Education: वकालत से लेकर सियासत तक, जानें कितने पढ़े लिखे हैं लालू यादव

Lalu Yadav Education: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का नाम दुनियाभर में मशहूर है. बिहार की राजनीति में उनकी अहम भूमिका रही है, ऐसे में जानें उनके शैक्षणिक जीवन से जुड़ी रोचक बातें, उनके स्कूल कॉलेज का नाम और उनके पास कौन सी डिग्रियां हैं.

Lalu Yadav Education: राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव भारत के प्रमुख राजनीतिक नेताओं में से एक हैं, उन्होंने बिहार की राजनीति पर एक गहरा प्रभाव डाला था. लालू यादव जी का जन्म 11 जून 1948 को बिहार के गोपालगंज जिले के एक छोटे से गांव फुलवारिया में हुआ था. उनके कार्यकाल के दौरान सामाजिक न्याय की राजनीति को बढ़ावा मिला लेकिन उनपर भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप भी लगे. लालू जी को उनके अनोखे और मजाकिया अंदाज के लिए भी जाना जाता है. ऐसे में आज हम आपको बतायेंगे उनकी शिक्षा और उनकी डिग्रियों के बारे में.

कहां से हुई लालू यादव की पढ़ाई ?

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने साल 1965 में पटना से 10 वीं पास किया, इसके बाद उन्होंने 1966 में पटना के बीएन कॉलेज से आर्ट्स सब्जेक्ट के साथ इंटर पास किया और इसमें बाद साल 1969 में उन्होंने पटना स्थित बीएन कॉलेज से बीए पास किया.

Also Read: Success Story: 22 की उम्र में बनी IPS, 28 में दिया इस्तीफा, जानें बिहार की लेडी सिंघम काम्या मिश्रा की कहानी

BA LLB हैं लालू यादव

लालू यादव ने ग्रेजुएशन के बाद भी साल 1976 में पटना के लॉ कॉलेज से बीए एलएलबी की डिग्री हासिल की. लालू यादव उस जमाने के लॉ ग्रेजुएट हैं और वर्तमान में भी वह बिहार के सबसे पढ़े लिखे नेताओं की लिस्ट में आते हैं.

Also Read: Nidhi Tewari Education: UPSC में 96वीं रैंक से PMO तक, जानें कितनी पढ़ी-लिखी हैं PM Modi की नई निजी सचिव निधि तिवारी?

कितनी पढ़ी लिखी हैं लालू यादव की पत्नी ?

लालू यादव जी की पत्नी राबड़ी देवी यूं तो बिहार की राजनीति का एक बड़ा हिस्सा हैं लेकिन वह निजी कारणों से अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाई थी. वह जब महज 14 साल की थी तभी उनकी शादी लालू यादव से हो गई थी.

Also Read: Success Story: बिहार के इस ‘सुपर कॉप’ को कभी आया था आत्महत्या का ख्याल! पढ़िए खाकी वेबसीरीज के असली IPS की कहानी

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel