Bihar NEET PG 2024: बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पीटिटिव एग्जामिनेशन बोर्ड (BCECEB) ने नीट पीजी 2024 के स्ट्रे वैकेंसी राउंड काउंसलिंग शेड्यूल में बदलाव किया है. अब, बिहार नीट पीजी 2024 स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग की अंतिम तिथि आज 28 फरवरी 2025 तक बढ़ा दी गई है.
कब होगा सीट अलाॅटमेंट ?
बिहार नीट पीजी 2024 स्ट्रे वैकेंसी राउंड की मेरिट लिस्ट पहले ही आ चुकी है. इसके साथ ही, स्ट्रे वैकेंसी सीट मैट्रिक्स भी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. सीट अलाॅटमेंट उम्मीदवारों की रैंक, श्रेणी, च्वाइस लॉकिंग के दौरान चयनित विकल्पों और संस्थानों में सीटों की वैकेंसी के आधार पर किया जाएगा. स्ट्रे वैकेंसी राउंड का सीट आवंटन परिणाम 2 मार्च 2025 को घोषित किया जाएगा. उम्मीदवार 4 मार्च 2025 तक बिहार नीट पीजी 2024 स्ट्रे वैकेंसी राउंड का आवंटन आदेश डाउनलोड कर सकेंगे. चयनित उम्मीदवारों को 3 से 4 मार्च 2025 के बीच आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना आवश्यक होगा.
कट-ऑफ किया गया कम
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नीट पीजी 2024 के कट-ऑफ को 5वीं पर्सेंटाइल तक घटा दिया है. यह कट-ऑफ स्ट्रे वैकेंसी राउंड के बाद घोषित किया गया है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) जल्द ही नीट पीजी 2024 के लिए आगामी काउंसलिंग राउंड का शेड्यूल जारी करेगी.
Prabhat Khabar Premium Story: झारखंड में परीक्षाओं में धांधली को लेकर केंद्र से भी सख्त कानून, फिर भी थमने का नाम नहीं ले रहे पेपर लीक के मामले
काउंसलिंग के लिए ये डाॅक्युमेंट्स हैं जरूरी
- MBBS की डिग्री.
- NEET PG का परिणाम.
- सेवा प्रमाण पत्र (यदि लागू हो).
- कक्षा 10 का अंक पत्र और प्रमाण पत्र.
- NEET PG पंजीकरण के दौरान उपयोग किए गए पूर्ण हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी.
- अपडेटेड मेडिकल रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र.
- स्थायी निवास प्रमाण पत्र.
- प्राधिकरण पत्र (यदि लागू हो).
- MBBS अंक पत्र.
- ऑनलाइन भरे हुए और अटेस्टेड आवेदन पत्र की प्रिंटआउट.
- इंटर्नशिप पूर्णता प्रमाण पत्र.
- NEET PG आवेदन पत्र में दी गई पासपोर्ट साइज फोटो की स्कैन कॉपी.
- श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो).
Also Read: Sarkari Naukri: 10वीं पास के लिए CISF में नौकरी पाने का शानदार मौका, 70 हजार तक मिलेगा वेतन