Bihar Sarkari Naukri: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्टेंट इंजीनियर (AE) पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के तहत सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल ब्रांच के कुल 1,024 पद भरे जाएंगे. आवेदन की प्रक्रिया 30 अप्रैल 2025 से शुरू होगी और अंतिम तारीख 28 मई 2025 है. यहां आप जाॅब डिटेल से लेकर आवेदन संबंधित पूरी जानकारी देख सकते हैं.
BPSC AE Recruitment-असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती: (Bihar Sarkari Naukri)
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं और दिए गए समय के भीतर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. BPSC AE Recruitment असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती: (Bihar Sarkari Naukri) की जानकारी इस प्रकार है-
- सिविल इंजीनियरिंग: 984 पद
- मैकेनिकल इंजीनियरिंग: 36 पद
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग: 4 पद
ये है योग्यता (BPSC AE भर्ती 2025)
जो उम्मीदवार BPSC AE भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास सिविल, मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल ब्रांच में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। यह डिग्री AICTE से मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से होनी चाहिए. अगर किसी ने इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) की परीक्षा के सेक्शन A और B पास किए हैं या वह संस्थान के एसोसिएट मेंबर हैं तो वे भी आवेदन के पात्र हैं. अगर डिग्री किसी गैर-मान्यता प्राप्त संस्थान या केवल डिस्टेंस लर्निंग से ली गई है, तो उसे मान्य नहीं माना जाएगा.
BPSC AE Recruitment के लिए उम्र सीमा और छूट
आवेदक की उम्र 21 साल से कम नहीं होनी चाहिए। अधिकतम उम्र सीमा नोटिफिकेशन में दी गई कट-ऑफ डेट के अनुसार तय की जाएगी। SC, ST, OBC और अन्य आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट मिलेगी।
यह भी पढ़ें- NEET UG 2025: 4 मई को नीट यूजी…सेंटर बढ़े, सिक्योरिटी टाइट! छात्रों के लिए परीक्षा से पहले बड़ा अपडेट
सहायक अभियंता पद 2025 के लिए आवेदन करने के स्टेप्स
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाएं
- होमपेज पर, सहायक अभियंता 2025 आवेदन लिंक पर क्लिक करें
- पंजीकरण करें और आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें
- फाॅर्म भरें, फीस का भुगतान करें और फाॅर्म जमा करें
- भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.
BPSC AE Recruitment सैलरी (Government Job in Bihar)
BPSC AE Recruitment कंप्लीट होने के बाद कैंडिडेट्स को लेवल-9 और ग्रेड पे 5400/ के मुताबिक प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी. इसमें मूल वेतन और अन्य भत्ते शामिल हैं जो समय-समय पर अपडेट किए जाते हैं.