27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Wallah Board Topper 2025: संघर्ष से मिल रही उड़ान…बिहार बोर्ड वाला का साथ, IIT में जाने का सपना

Bihar Wallah Board Topper 2025: बिहार बोर्ड 2025 की टॉपर लिस्ट में शामिल होकर एक साधारण परिवार की छात्र ने सबका ध्यान खींचा है. कड़ी मेहनत और मजबूत हौसले से उसने अच्छा स्कोर हासिल किया है. अब उसका अगला लक्ष्य है – IIT में दाखिला. Bihar Wallah Board Topper 2025 की ये कहानी लाखों छात्रों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है.

Bihar Wallah Board Topper 2025: सपना कुछ बड़ा करने का है तो सही दिशा में मेहनत जरूरी है. सफलता के लिए दृढ़ संकल्प होकर अगर सही दिशा में काम किया जाए तो मंजिल मिल ही जाती है. यह कर दिखाया है बिहार वाला बोर्ड के छात्र बाॅबी ने. उन्होंने बिहार बोर्ड की 10वीं परीक्षा में अच्छे अंक हासिल कर सफलता का पहला पड़ाव पार किया है. अब उनका सपना आईआईटी से पढ़ाई करने का है. आइए जानते हैं बाॅबी (Bobby) की सफलता की कहानी और स्ट्रैटेजी के बारे में.

पटना के बाॅबी के इतने अंक (Bihar Wallah Board Topper 2025)

पटना के दानापुर के रहने वाले बाॅबी ने बताया कि उनके पिता रेलवे में कोच अटेंडेंट हैं और उनकी मां हाउसमेकर हैं. वह अपनी पढ़ाई के साथ बच्चों को मैथ, साइंस और इंग्लिश भी पढ़ाते हैं. उनका एक छोटा सा कमरा सिर्फ किताबों से भरा हुआ है. उन्होंने 10वीं की परीक्षा में 469 अंक हासिल कर सफलता हासिल की है. उन्होंने 8वीं तक की पढ़ाई हिंदी मीडियम से की है. 9वीं और 10वीं की पढ़ाई श्री सियाराम सिंह यादव उच्च माध्यमिक विद्यालय की है. इसके अलावा उन्होंने बैच बिहार बोर्ड वाला (Bihar Wallah Board) के साथ अपनी ऑनलाइन पढ़ाई की यात्रा शुरू की थी. वह अभी फिजिक्स वाला (Physics Wallah) के साथ सीख रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Bihar Board Topper 2025: किराना दुकानदार की बेटी ने रचा इतिहास, बिहार बोर्ड वाला से पढ़कर बनीं टॉपर

शुरुआत से बड़ा करने की सोच (Bihar Wallah Board Topper 2025)

बाॅबी (Bobby) बताते हैं कि वह होम ट्यूशन देते हैं और वह शुरू से ही बड़ा करने का सोच रहे हैं. 8वीं के बाद से वह अपनी फीस खुद वहन करते हैं. जब उन्हें फिजिक्स वाला (Physics Wallah) के बारे में पता चला और उन्होंने वहीं बैच स्टार्ट करने के लिए सोच लिया था. ऑनलाइन पढ़ाई और ऑफलाइन नोट्स तैयार कर उन्होंने सफलता हासिल की.

IIT मद्रास जाने का है सपना (Bihar Wallah Board Topper 2025)

बाॅबी ने बताया कि उनका सपना इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी (IIT) मद्रास में जाने का सपना है और वहां से पढ़ाई करना चाहते हैं. मैथ उनका पसंदीदा सब्जेक्ट है और वह आगे की तैयारी करने में जुट गए हैं.

यह भी पढ़ें- UPSC Success Story: टीना और रिया डाबी के बाद…मिश्रा बहनों ने यूपीएससी में गाड़ा झंडा, एक साथ बनीं IAS

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel