BOI recruitment 2025 : बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) ने युवाओं से अप्रेंटिस के 400 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अप्रेंटिसशिप की अवधि 12 माह है.
कुल पद 400
अप्रेंटिस
बिहार 29
झारखंड 30
छत्तीसगढ़ 5
दिल्ली 6
गुजरात 48
कर्नाटक 12
केरल 5
मध्य प्रदेश 62
महाराष्ट्र 67
ओडिशा 9
राजस्थान 18
तमिलनाडु 7
त्रिपुरा 7
उत्तर प्रदेश 43
पश्चिम बंगाल 46
आवश्यक योग्यता
आवेदन करनेवाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री प्राप्त होना चाहिए या केंद्र सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. उम्मीदवार ने स्नातक डिग्री 1 अप्रैल, 2021 और 1 जनवरी, 2025 के बीच प्राप्त की हो.
इसे भी पढ़ें : CISF recruitment 2025 : सीआईएसएफ करेगा कांस्टेबल/ ट्रेड्समैन के 1161 पदों पर नियुक्ति
आयु सीमा
आवेदक की आयु 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए, यानी आवेदन करनेवाले उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी, 1997 से पहले और 1 जनवरी, 2005 के बाद न हुआ हो. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगा.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और लोकल भाषा के परीक्षण के आधार पर किया जायेगा. लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसमें जनरल/ फाइनेंशियल अवेयरनेस, इंग्लिश लैंग्वेज, क्वांटिटेटिव एंड रीजनिंग एप्टीट्यूड और कंप्यूटर नॉलेज से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षा के बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.
स्टाइपेंड
चयनित उम्मीदवारों को अप्रेंटिस अवधि के दौरान 12,000 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे.
आवेदन शुल्क
सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 800 रुपये एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति श्रेणी के उम्मीदवारों को 600 रुपये एवं एवं दिव्यांग उम्मीदवारों को 400 रुपये का भुगतान करना होगा.
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवारों को बैंक ऑफ इंडिया में अप्रेंटिसशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
अंतिम तिथि : 15 मार्च, 2025.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://bankofindia.co.in/documents/20121/25955204/APPRENTICE-ADVT-PROJ-2024-25-04-NOTICE-DT-01.01.2025.pdf