BOI recruitment 2025 : बैंक ऑफ इंडिया ने ऑफिसर श्रेणी के तहत 180 विभिन्न पदों पर बहाली के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. बैंक की ओर से इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. आप निर्धारित पात्रता शर्तों को पूरा करते हैं, तो अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर बैंक की नौकरी से जुड़ने की पहल कर सकते हैं.
कुल पद 180
ऑफिसर
चीफ मैनेजर 21
सीनियर मैनेजर 85
लॉ ऑफिसर 17
मैनेजर 57
आवश्यक योग्यता
मान्यताप्राप्त संस्थान से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ कंप्यूटर साइंस/ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन आदि विषयों में बीई या बीटेक करने के साथ न्यूनतम 7 वर्ष का कार्यानुभव रखनेवाले उम्मीदवार चीफ मैनेजर-आईटी पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. लॉ में स्नातक की योग्यता के साथ संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम 5 वर्षों को कार्यानुभव रखनेवाले लॉ ऑफिसर पद के लिए आवेदन के पात्र हैं. अन्य पदों के लिए निर्धारित योग्यता का विवरण जारी की गयी अधिसूचना से प्राप्त करें.
इसे भी पढ़ें : NTPC recruitment 2025 : एनटीपीसी ने मांगे एग्जीक्यूटिव के 80 पदों पर आवेदन
आयु सीमा
चीफ मैनेजर पदों के लिए आयु सीमा 28 से 45 वर्ष, सीनियर मैनेजर के लिए 28 से 40 वर्ष, लॉ ऑफिसर के लिए 25 से 35 वर्ष और मैनेजर पदों के लिए 25 से 35 वर्ष तय है. आयु की गणना 1 जनवरी, 2025 के आधार पर की जायेगी. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.
चयन प्रक्रिया
उपरोक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट एवं पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा. ऑनलाइन टेस्ट 2 घंटे का होगा, जिसमें कुल 150 प्रश्नों को हल करना होगा. ये प्रश्न इंग्लिश लैंग्वेज (25 अंक), पद से संबंधित प्रोफेशनल नॉलेज (100 अंक) और बैंकिंग इंडस्ट्री से संबंधित जनरल अवेयरनेस (25 अंक) पर आधारित होंगे. ऑनलाइन टेस्ट में सफल होनेवाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में शामिल होने के लिए बुलाया जायेगा.
ऐसे करें आवेदन
बैंक ऑफ इंडिया की ओर से जारी की गयी इन रिक्तियों के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 23 मार्च, 2025.
आवेदन शुल्क : सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 850 रुपये एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति श्रेणी के उम्मीदवारों को 175 रुपये का भुगतान करना होगा.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://bankofindia.co.in/documents/20121/25744421/ADVT-SPECIALIST-OFFICER-2024-25-1-NOTICE-DATE-01.01.2025.pdf