BPSC CCE 2025: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 71वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE) 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज, 2 जून से शुरू कर दी है. इस परीक्षा के जरिए राज्य सरकार के अलग-अलग विभागों में कुल 1250 पदों पर अफसरों की नियुक्ति की जाएगी. जो अभ्यर्थी बिहार में प्रशासनिक सेवाओं में करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए यह सुनहरा अवसर है. आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून 2025 है. उसी दिन तक शुल्क भी जमा किया जा सकता है. परीक्षा का आयोजन 30 अगस्त 2025 को किया जाएगा.
योग्यता और आयु सीमा
इस परीक्षा के लिए आवेदन वही उम्मीदवार कर सकते हैं जिनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री है. उम्र सीमा की बात करें तो न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष रखी गई है. वहीं महिला, एससी, एसटी, ओबीसी व अन्य आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु में सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
कितना होगा आवेदन शुल्क?
- सामान्य, ओबीसी व अन्य राज्य के उम्मीदवार: ₹600
- एससी, एसटी, दिव्यांग व बिहार की महिला उम्मीदवार: ₹150
शुल्क का भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ऑफलाइन चालान के माध्यम से किया जा सकता है.
71वीं BPSC के लिए कैसे करें आवेदन ?
- आधिकारिक वेबसाइट bpsconline.bihar.gov.in पर जाएं.
- “BPSC 71st CCE 2025” लिंक पर क्लिक करें और नया रजिस्ट्रेशन करें.
- रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करें और फॉर्म भरें.
- जरूरी दस्तावेज, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क भरकर फॉर्म सबमिट करें और प्रिंट निकालें.
Also Read: Vaibhav Suryavanshi School: इस स्कूल में पढ़ते हैं वैभव सूर्यवंशी, फीस जानकर चौंक जाएंगे आप