Best BTech Branch 2025: बीटेक में एडमिशन के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाले इंजीनियरिंग ब्रांच के बारे में पता होना जरूरी है. बीटेक में सबसे ज्यादा छात्र कंप्यूटर साइंस ब्रांच को चुनते हैं. हालांकि, पिछले कई सालों से बीटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की डिमांड कम हो रही है.
हालांकि कंप्यूटर साइंस में स्कोप आज भी मौजूद है, लेकिन इस फील्ड में बढ़ती प्रतिस्पर्धा और अत्यधिक भीड़ के कारण प्लेसमेंट की क्वालिटी और पैकेज में गिरावट देखी जा रही है. अधिकतर छात्रों के इस ब्रांच को चुनने से कोर्स में संतुलन बिगड़ा है. इसके साथ ही ऑटोमेशन और AI जैसे टूल्स के आने से CSE प्रोफेशनल्स के लिए बाजार थोड़ा संकुचित हुआ है.
Best BTech Branch 2025: ECE ब्रांच में बनाएं करियर
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ECE) अब एक उभरती हुई ब्रांच बन चुकी है. यह ब्रांच हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों क्षेत्रों में करियर की संभावनाएं देती है. IoT, embedded systems, robotics और 5G टेक्नोलॉजी जैसे फील्ड में ECE छात्रों की भारी डिमांड है. कई प्रमुख इंजीनियरिंग कॉलेजों में अब ECE ब्रांच का प्लेसमेंट रिकॉर्ड कंप्यूटर साइंस से बेहतर नजर आ रहा है.
इलेक्ट्रॉनिक कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग (BTech ECE) एक ब्रांच है जिसकी डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है. कई इंजीनियरिंग कॉलेज में इस ब्रांच का प्लेसमेंट रिकॉर्ड कंप्यूटर साइंस ब्रांच से ज्यादा बेहतर है. इलेक्ट्रॉनिक कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग (BTech ECE) एक ऐसा ब्रांच है जिसमें छात्र हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों क्षेत्रों में करियर बना सकते हैं. इस ब्रांच के छात्रों के लिए कई इंडस्ट्रीज़ में रोजगार के अवसर मौजूद हैं.
BTech ECE Job Option: इन फील्ड में बनाएं करियर
सबसे प्रमुख क्षेत्र टेलीकम्युनिकेशन है, जहां 5G, वायरलेस नेटवर्क और ब्रॉडबैंड तकनीक पर काम करने का मौका मिलता है. इसके अलावा, IoT (Internet of Things) और एंबेडेड सिस्टम में भी ECE छात्रों की भारी डिमांड है, खासकर स्मार्ट डिवाइसेज और ऑटोमेशन सिस्टम डिजाइन में.
विमानन और रक्षा क्षेत्र में भी ECE इंजीनियर्स को उच्च तकनीकी प्रोजेक्ट्स पर काम करने का मौका मिलता है. इसके अलावा, सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री, VLSI डिजाइन, और रोबोटिक्स भी तेजी से उभरते हुए फील्ड हैं. अगर कोई सॉफ्टवेयर की ओर रुचि रखता है, तो ECE छात्र AI, डेटा साइंस और साइबर सिक्योरिटी जैसे क्षेत्रों में भी आगे बढ़ सकते हैं.
ये भी पढ़ें: यूपी के बेस्ट MBBS कॉलेज में एडमिशन, सरकारी कॉलेजों की लिस्ट जारी