23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Best Career Options After 12th: मेडिकल स्टोर खोलना आसान नहीं? जरूरी हैं ये डिग्रियां 

Best Career Options After 12th In Medical Field: दवाइयों का व्यवसाय कोई साधारण व्यापार नहीं है, बल्कि यह सीधे लोगों की सेहत और जीवन से जुड़ा होता है. इसे शुरू करने के लिए जरूरी कानूनी दस्तावेजों के साथ-साथ बुनियादी जानकारी और समझ होना भी बेहद आवश्यक है. आइए, जानते हैं कि इस पेशे के लिए क्या योग्यता चाहिए और किन शर्तों को पूरा करना जरूरी है.

Best Career Options After 12th In Medical Field: दवाई की कंपनी खोलनी हो या मेडिकल स्टोर चलाना हो, यह जितना आसान सुनने में लगता है, उतना है नहीं. दवाइयां बेचना कोई आम बिजनेस नहीं है. यह लोगों की सेहत और जिंदगी से जुड़ा मामला है. इस बिजनेस को चलाने के लिए कुछ बेसिक समझ और लाइसेंस वगैरह भी होने चाहिए. मुश्किलों को एक तरफ रखें तो यह पेशा काफी फायदेमंद भी है. यही कारण है कि कई लोग चाहते हैं कि वे इस बिजनेस में इंट्री लें. ऐसे में आइए, जानते हैं कि मेडिकल स्टोर के बिजनेस के लिए कौन सी डिग्री चाहिए

Best Career Options After 12th In Medical Field: इन शर्तों को पूरा करना जरूरी है 

भारत में मेडिकल शॉप खोलने के लिए D.Pharm (डिप्लोमा इन फार्मेसी) या B.Pharm (बैचलर ऑफ फार्मेसी) की डिग्री अनिवार्य है, जो PCI (Pharmacy Council of India) से मान्यता प्राप्त संस्थान से होनी चाहिए. ध्यान रहे बिना इस डिग्री के ड्रग लाइसेंस जारी नहीं किया जाता क्योंकि ये लोगों के जिंदगी का सवाल है और उनके स्वास्थ्य से जुड़ा है तो इस बिजनेस के लिए लाइसेंस जरूरी है.

अगर आपके पास खुद यह डिग्री नहीं है, तो आप एक रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट को लाइसेंस होल्डर के रूप में नियुक्त कर सकते हैं, लेकिन उसकी उपस्थिति स्टोर पर जरूरी है. साथ ही, फार्मासिस्ट का संबंधित राज्य की फार्मेसी काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना भी अनिवार्य है. 

Medical Field: एक लाइसेंस पर अलग-अलग स्टोर खोलने की अनुमति है?

भारत में ड्रग लाइसेंस केवल एक मेडिकल शॉप के लिए ही मान्य होता है. हर नई ब्रांच या स्टोर के लिए अलग-अलग ड्रग लाइसेंस लेना अनिवार्य है. अगर आप एक ही लाइसेंस पर कई जगहों पर स्टोर चला रहे हैं और ये ड्रग इंस्पेक्टर की नजर में आ जाता है तो आप पर कार्रवाई भी हो सकती है. ऐसे में प्रत्येक स्टोर के लिए लाइसेंस लेना सही है. 

यह भी पढ़ें- MBA Courses: बनें मैनेजमेंट की दुनिया के बेताज बादशाह, इन 5 कोर्स से चमकेगी किस्मत 

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एजुकेशन और नौकरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel