26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Best MBA College in Hindi: मैनेजमेंट में चाहिए तगड़ी Salary तो ये हैं टॉप MBA कॉलेज, Admission से पहले देखें डिटेल

Best MBA College in Hindi: अगर आप कम फीस में बेहतरीन MBA करना चाहते हैं तो भारत के सरकारी MBA कॉलेज बेस्ट हैं. FMS Delhi, IIM Ahmedabad, और IIT Delhi जैसे कॉलेज कम खर्च में टॉप प्लेसमेंट देते हैं. एडमिशन से पहले इनकी फीस, पैकेज और रैंकिंग जरूर देखें और सही निर्णय ले सकें.

Best MBA College in India: अगर आप MBA करना चाहते हैं लेकिन फीस कम रखना चाहते हैं और प्लेसमेंट अच्छा चाहिए तो भारत के सरकारी MBA कॉलेज आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प हैं. यहां न सिर्फ पढ़ाई का स्तर ऊंचा होता है बल्कि Average Placement Package भी देश के टॉप प्राइवेट B-Schools को टक्कर देता है. इस लेख में आपको Best MBA College in Hindi के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है.

क्यों चुनें सरकारी MBA कॉलेज? (Best MBA College in Hindi)

  • कम फीस में टॉप क्लास मैनेजमेंट एजुकेशन
  • इंटरनेशनल और इंडियन दोनों लेवल पर प्लेसमेंट
  • इंडस्ट्री कनेक्शन, इंटर्नशिप और रिसर्च का भरपूर मौका
  • ROI (Return on Investment) शानदार
  • अनुभवी फैकल्टी और गवर्नमेंट सपोर्ट.

टॉप सरकारी MBA कॉलेजों की लिस्ट (Best MBA College in Hindi)

रिसर्च और रिपोर्ट्स के आधार पर, कॉलेज की लिस्ट और उनकी ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक टॉप सरकारी MBA कॉलेजों की लिस्ट (Best MBA College in Hindi) की लिस्ट इस प्रकार है-

कॉलेज स्थापनाऔसत पैकेज (2024)हाई पैकेजफीस (लगभग)NIRF रैंकिंग 2023
IIM Ahmedabad1961₹34.36 LPA₹1.15 Cr (Intl.)₹25 लाख1
IIM Bangalore1973₹35.31 LPA₹1.15 Cr+₹24 लाख2
FMS Delhi1954₹34.1 LPA₹1.23 Cr₹2 लाख11
IIM Lucknow1984₹32.2 LPA₹1 Cr+₹20 लाख6
IIT Delhi (DMS)1993₹25.8 LPA₹41.2 LPA₹10.4 लाख5

ये भी हैं बेहतर विकल्प (Best MBA College in Hindi)

भारत के टॉप सरकारी MBA कॉलेज जैसे IIM Ahmedabad, IIM Bangalore, FMS Delhi और IIT Delhi, छात्रों को कम फीस में बेहतरीन शिक्षा और शानदार प्लेसमेंट देते हैं. अगर आप बेस्ट ROI के साथ एक भरोसेमंद और टॉप लेवल मैनेजमेंट एजुकेशन चाहते हैं तो ये काॅलेज आपके लिए अच्छा विकल्प हैं.

यह भी पढ़ें- Parle-G: आधा भारत नहीं जानता 5 रुपये वाले पारले-जी में G का मतलब, जान जाएगा तो घर में लगा देगा बिस्किट का अंबार!

यह भी पढ़ें- Chenab Bridge: कौन हैं डॉ. माधवी लता? IISc बेंगलुरु की प्रोफेसर ने चिनाब ब्रिज को बनाया ‘अटूट’

नोट- Best MBA College in Hindi की जानकारी रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर दी गई है. कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि एडमिशन या कोर्स से पहले योग्यता, फीस व अन्य जानकारी के लिए संबंधित संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट जरूर देखें.

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel