26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Highest Paid Job: Doctor या Engineer नहीं! इस पोस्ट भी पर मिलती है High Salary, जानकर डिग्रियों के साथ लगा देंगे दौड़

Highest Paid Job in India: अगर आप भी हाई सैलरी वाली नौकरी चाहते हैं तो सही दिशा में कोर्स और तैयारी जरूरी है. हर फील्ड में मेहनत के साथ-साथ स्मार्ट प्लानिंग भी जरूरी होती है. इस लेख में ऐसी प्रोफाइल की बात कर रहे हैं जो आज के युवाओं के लिए खूब डिमांड में है और अच्छी सैलरी भी मिल रही है.

Highest Paid Job in India: आज के समय में हर कोई ऐसा करियर चाहता है जो न सिर्फ प्रतिष्ठा दे बल्कि High Salary भी रहे. ज्यादातर लोग Doctor और Engineer की ओर अपना रुख करते हैं लेकिन शायद ही आप जानते हों कि और भी कई ऐसी प्रोफाइल्स हैं जिन पर काम करने से अच्छी सैलरी मिलती है. यहां हम बता रहे हैं हाई पेड जॉब प्रोफाइल (Highest Paid Job) के बारे में जो युवाओं के लिए अच्छी सैलरी के साथ करियर का रास्ता ओपन कर सकती है.

कौन सी पोस्ट पर हाई सैलरी? (High paying career options)

naukri.com के अनुसार डेटा साइंटिस्ट की डिमांड खूब बढ़ रही है. डेटा साइंटिस्ट आज के दौर का सबसे डिमांडिंग और हाई सैलरी वाला करियर विकल्प बन चुका है. इस प्रोफाइल में डेटा को समझना, प्रोसेस करना और उससे बिज़नेस के लिए अहम निर्णय निकालना शामिल होता है. अगर आपको मैथ्स, स्टैटिस्टिक्स और कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में रुचि है तो यह फील्ड आपके लिए बेहतर हो सकता है. डेटा साइंटिस्ट मशीन लर्निंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा एनालिटिक्स का उपयोग करके बड़े डेटा सेट्स का विश्लेषण करते हैं और बिजनेस के लिए प्रिडिक्टिव मॉडल बनाते हैं.

कितनी है सैलरी? (Highest Paid Job Profile)

भारत में एक फ्रेशर डेटा साइंटिस्ट की औसत सैलरी 6 से 10 लाख प्रति वर्ष होती है. एक्सपीरियंस के साथ यह सैलरी 20 से 30 लाख या उससे अधिक भी हो सकती है.

बेस्ट कोर्स (Highest Paid Job Profile)

  • B.Sc/M.Sc in Data Science
  • B.Tech in Computer Science with AI
  • Online Courses: IBM Data Science (Coursera), PG in Data Science (UpGrad).

डेटा साइंटिस्ट (Highest Paid Job Profile)

  • औसत सैलरी: 15 से 35 लाख प्रति वर्ष
  • योग्यता: B.Tech/BSc और एक्सपीरियंस या M.Tech/MS
  • फील्ड: AI, Data Analytics, Cloud Computing.

नोट- Highest Paid Job in India की जानकारी रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर दी जा रही है. कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वह कोर्स और एडमिशन संबंधित जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट जरूर विजिट करें.

यह भी पढ़ें- Best Degree Courses After 12th: टॉप डिग्री कोर्स…जो 12वीं के बाद देंगे करियर को उड़ान, Salary भी High

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel