26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

How To Become CA: 12वीं के बाद कैसे बनते हैं सीए? समझ लें हर स्टेप

How To Become CA: अगर आप 12वीं के बाद एक शानदार करियर की तलाश में हैं, तो चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) बनना एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. इस प्रोफेशन में आपको अच्छी सैलरी, सम्मान और करियर ग्रोथ तीनों मिलते हैं. जानिए CA बनने की पूरी प्रक्रिया सरल भाषा में.

How To Become CA: अगर आपने 12वीं कॉमर्स से पास की है और शानदार करियर की तलाश कर रहे हैं तो चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered Accountant) बनना एक बेहतरीन विकल्प है. यह प्रोफेशन आपको अच्छी सैलरी, सम्मान और करियर ग्रोथ देता है. हालांकि अक्सर छात्रों को ये समझ नहीं आता कि CA बनने का सही प्रोसेस क्या है और कैसे सीए बन सकते हैं? इसलिए इस लेख में आपको स्टेप बाय स्टेप समझाएंगे कि 12वीं के बाद CA कैसे बनते हैं (How To Become CA) और सीए की सैलरी कितनी होती है के बारे में.

12वीं के बाद कैसे बनते हैं सीए? (How To Become CA)

CA कोर्स में एडमिशन लेने के लिए किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास होना जरूरी है लेकिन कॉमर्स स्टूडेंट्स को ज्यादा फायदा होता है क्योंकि उन्हें अकाउंट्स और टैक्स जैसे विषय पहले से आते हैं. यहां CA बनने के लिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस बताया जा रहा है-

Foundation Course (सीए फाउंडेशन) (How To Become CA)

12वीं के बाद सबसे पहले CA Foundation Exam के लिए रजिस्ट्रेशन करना होता है. रजिस्ट्रेशन के बाद 4 महीने की तैयारी कराई जाती है. इसमें अकाउंट्स, लॉ, इकोनॉमिक्स और मैथ्स/स्टैट्स जैसे विषय होते हैं.

Intermediate Course (सीए इंटर) (How To Become CA)

फाउंडेशन पास करने के बाद आप CA Intermediate में एडमिशन लेते हैं. इसमें दो ग्रुप होते हैं और कुल 8 पेपर होते हैं.

Articleship Training (तीन साल की ट्रेनिंग) (How To Become CA)

इंटर का एक ग्रुप पास करते ही आप 3 साल की Articleship Training शुरू कर सकते हैं. ये ट्रेनिंग किसी रजिस्टर्ड CA के साथ करनी होती है.

Final Course (सीए फाइनल) (How To Become CA)

जब आप 2.5 साल की ट्रेनिंग पूरी कर लेते हैं और इंटर दोनों ग्रुप पास कर चुके होते हैं तो आप CA Final Exam दे सकते हैं. यह कोर्स पास करने के बाद आप ICAI के मेंबर बन जाते हैं.

CA बनने में कुल समय और फीस (How To Become CA)

CA बनने में औसतन 5 साल लगते हैं 12वीं के बाद CA बनने में पूरे कोर्स की फीस 3 से 4 लाख के बीच हो सकती है. हालांकि इसकी जानकारी संस्थान और कोर्स के हिसाब से मिलती है.

सीए को कितनी सैलरी मिलती है? (Chartered Accountant Salary)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में सीए को शुरुआती औसतन वेतन 6 से 7 लाख रुपये प्रतिवर्ष मिलता है. हालांकि स्किल और एक्सपीरियंस बढ़ने के साथ-साथ सैलरी बढ़ती रहती है.

यह भी पढ़ें- NEET UG Result 2025: नीट यूजी का रिजल्ट neet.nta.nic.in पर, देखें इस बार की CutOff

यह भी पढ़ें- High Salary Jobs 2025: IAS या IPS ही नहीं, ये भी हाई सैलरी वाली जाॅब्स, करियर ग्रोथ देख दौड़ पड़ते हैं लोग!

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel