How to Become Pilot: अगर आप भी आसमान की ऊंचाइयों को छूने का सपना देखते हैं और 12वीं के बाद हाई सैलरी की जाॅब करनी है तो एयरलाइन में पायलट बनना भी बेहतर ऑप्शन है. पायलट बनने के लिए आपको तैयारी और सही जानकारी की भी होनी चाहिए. इसलिए आज हम आपको बताएंगे पायलट बनने (How to Become Pilot) की पूरी प्रक्रिया, कौन से कोर्स करने होते हैं, कितनी फीस लगती है और पायलट की सैलरी कितनी होती है आदि के बारे में.
पायलट बनने के लिए योग्यता (How to Become Pilot)
शैक्षणिक योग्यता
- 12वीं पास होनी चाहिए (फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स के साथ)
- न्यूनतम 50% अंक जरूरी
- इंग्लिश बोलने और समझने की क्षमता होनी चाहिए
उम्र सीमा
- कम से कम 17 वर्ष (CPL के लिए)
- ऊपर की उम्र की कोई सीमा नहीं
मेडिकल फिटनेस
- DGCA से मान्यता प्राप्त क्लास-1 मेडिकल टेस्ट पास करना अनिवार्य है
- आंखों की नजर और शरीर पूरी तरह फिट होना चाहिए.
पायलट बनने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया (How to Become Pilot)
- 12वीं पास करें (PCM विषयों के साथ)
- अप्टीट्यूड टेस्ट या एंट्रेंस क्लियर करें
- DGCA से मान्यता प्राप्त फ्लाइंग स्कूल में एडमिशन लें
- Student Pilot License (SPL) प्राप्त करें
- Private Pilot License (PPL) लें
- Commercial Pilot License (CPL) प्राप्त करें
- किसी एयरलाइन में चयन होने के बाद Type Rating की ट्रेनिंग लें.
भारत के टॉप फ्लाइंग स्कूल्स (DGCA Approved)
- इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ एरोनॉटिक्स, चंडीगढ़
- इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ एविएशन, रायबरेली
- कैप्टन साहिल खुराना एकेडमी, पटियाला
- एमपी फ्लाइंग क्लब, इंदौर
- IGIAS, केरल
पायलट कोर्स की फीस (How to Become Pilot)
- CPL की कुल फीस: 20 लाख से 45 लाख तक
- फीस अलग-अलग इंस्टीट्यूट और लोकेशन पर निर्भर करती है
पायलट की सैलरी कितनी होती है? (How to Become Pilot)
- ट्रेनिंग के दौरान: कोई निश्चित सैलरी नहीं
- फ्रेशर पायलट: 1.5 लाख – 3 लाख प्रति माह
- अनुभव के साथ: 5 लाख – 10 लाख प्रति माह
- इंटरनेशनल एयरलाइंस में: 10 लाख+ प्रति माह
नोट- How to Become a Pilot की जानकारी रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर दी गई है. कोर्स, एडमिशन और सैलरी संबंधित कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट जरूर चेक करें.
यह भी पढ़ें- Rajasthan BSTC Pre DElEd Result 2025: राजस्थान BSTC प्री डीएलएड रिजल्ट यहां देखें, जानें आगे का प्रोसेस
यह भी पढ़ें- NEET UG Result 2025: नीट यूजी रिजल्ट neet.nta.nic.in पर, यहां देखें स्कोरकार्ड और आगे का प्रोसेस