23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Google छोड़ा, अब AI की दुनिया में कमाल, ऐसा है Arvind Srinivas का IIT Madras से TIME100 तक का सफर

Success Story: आईआईटी मद्रास से पढ़ाई, गूगल में रिसर्च और फिर अरबों की एआई कंपनी की शुरुआत. अरविंद श्रीनिवास की कहानी आज के युवाओं के लिए प्रेरणा है. उन्होंने Perplexity AI की स्थापना कर दिखा दिया कि अगर लक्ष्य स्पष्ट हो तो बदलाव मुमकिन है. जानिए उनकी सफलता की पूरी कहानी.

Success Story of Arvind Srinivas in Hindi: आज के डिजिटल युग में जहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) हर दिन ट्रेंड में है तो वहीं एक भारतीय युवा अरविंद श्रीनिवास ने अपने जुनून और मेहनत से पूरी दुनिया का ध्यान खींचा है. गूगल जैसी बड़ी कंपनी छोड़कर उन्होंने खुद का AI सर्च इंजन “Perplexity AI” शुरू किया, जो आज अरबों डॉलर की कंपनी बन चुकी है. उनकी कहानी हर उस युवा के लिए प्रेरणा है जो तकनीक की दुनिया में कुछ बड़ा करना चाहता है. आइए यहां Success Story of Arvind Srinivas देखें विस्तार से.

Success Story of Arvind Srinivas: कौन हैं अरविंद श्रीनिवास?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरविंद श्रीनिवास का जन्म 1994 में चेन्नई में हुआ. उनकी मां का सपना था कि बेटा IIT में पढ़े और अरविंद ने यह सपना पूरा किया. अरविंद ने IIT मद्रास से 2017 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ड्यूल डिग्री पूरी की. इसके बाद उन्होंने यूसी बर्कले (University of California, Berkeley) से कंप्यूटर साइंस में पीएचडी की.

यह भी पढ़ें- 720 में से 720 अंक, NEET ही नहीं 10-12वीं में भी टॉपर, कौन हैं Karthika G Nair? | NEET Success Story in Hindi 2025

Success Story of Arvind Srinivas सफलता की शुरुआत यहां से

2022 में अरविंद ने Dennis Yarets, Johnny Ho और Andy Konwinski के साथ मिलकर Perplexity AI की शुरुआत की. एक ऐसा सर्च इंजन बनाना जो सीधे और सटीक जवाब दे, न कि केवल वेबसाइट लिंक. कंपनी को Jeff Bezos, Nvidia जैसी बड़ी कंपनियों से निवेश मिला है. Deutsche Telekom के साथ AI स्मार्टफोन पर काम की साझेदारी भी हुई.

 AI में बदलाव और युवाओं को संदेश (Success Story in Hindi)

अरविंद का मानना है कि AI की दुनिया में हर 3-6 महीने में बहुत बदलाव होते हैं, और युवाओं को इसका हिस्सा बनना चाहिए. उन्होंने युवाओं को सलाह दी है कि सोशल मीडिया पर समय बर्बाद करने की बजाय AI टूल्स सीखें, ताकि भविष्य में नौकरियों में पीछे न रह जाएं.

सम्मान और पहचान (Success Story in Hindi)

  • TIME100 List (2024): टाइम मैगजीन ने उन्हें 2024 में AI में सबसे प्रभावशाली 100 लोगों की सूची में शामिल किया.
  • पहचान: आज वह एक टेक आइकन के रूप में उभर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- 49 साल की उम्र…मां ने बेटी संग पास किया NEET, MBBS में एडमिशन- दोनों बनेंगी डॉक्टर | NEET Success Story 2025

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel