24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Teachers Day 2024 : सरकारी स्कूल में टीचिंग जॉब की राह बनाने वाली परीक्षाएं

शिक्षण का पेशा अच्छी आय के साथ बेहतरीन समाज के निर्माण एवं मानव जाति की भलाई में योगदान देने का मौका भी देता है. आप शिक्षक के तौर पर करियर बनाने की तैयारी कर रहे हैं, तो सरकारी स्कूल में जॉब दिलाने वाली परीक्षाओं के बारे में जानें...

Teachers Day 2024 : भारत में शिक्षक के तौर पर करियर सबसे उल्लेखनीय और सम्मानजनक विकल्पों में से एक है. भारतीय समाज में शिक्षक छात्रों के लिए एक आदर्श स्थान रखते हैं. शिक्षण एक व्यापक कार्यक्षेत्र भी है, जिसमें नर्सरी शिक्षा से लेकर विश्वविद्यालय तक जॉब के बेहतरीन अवसर उपलब्ध हैं. भारत में बड़े पैमाने पर युवा शिक्षण करियर को चुनते हैं और सरकारी स्कूल या यूनिवर्सिटी में बतौर शिक्षक जॉब हासिल करने की तैयारी करते हैं. आप अगर गवर्नमेंट टीचर बनना चाहते हैं, तो जानें इसके लिए जरूरी परीक्षाओं के बारे में.

सरकारी स्कूल में शिक्षक बनने के लिए जरूरी परीक्षाएं

सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटेट) : केंद्रीय विद्यालय,  नवोदय विद्यालयों समेत अन्य कई सरकारी विद्यालयों में शिक्षक बनने के लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई ) की ओर से आयोजित परीक्षा सीटेट पास करना आवश्यक है. बारहवीं पास होने के साथ दो वर्षीय प्राथमिक शिक्षा में डिप्लोमा या बारहवीं के साथ चार वर्षीय बैचलर ऑफ एलिमेंट्री एजुकेशन या न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों में स्नातक के साथ बीएड डिग्री धारक यह परीक्षा दे सकते हैं. योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए सीटेट की वेबसाइट  https://ctet.nic.in देखें.


टीजीटी एवं पीजीटी :  राज्य स्तर पर आयोजित होनेवाली परीक्षाएं- टीजीटी (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर) देने के लिए ग्रेजुएट व बीएड एवं पीजीटी (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर) के लिए पोस्ट ग्रेजुएट और बीएड होना आवश्यक है. टीजीटी पास शिक्षक छठवीं से लेकर दसवीं तक एवं पीजीटी के शिक्षक सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी छात्रों को पढ़ाते हैं.


टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (टीईटी) : कई राज्यों में बीएड करने के बाद शिक्षक बनने के लिए टीईटी पास करना अनिवार्य है. इस टेस्ट को पास करने पर एक निश्चित अवधि के लिए सर्टिफिकेट मिलता है, जो सरकारी स्कूल में शिक्षक की जॉब में आवेदन के लिए मान्य होता है.

इसे भी पढ़ें : Teachers Day 2024 : टीचिंग में चुने करियर की बेहतरीन राह

Preeti Singh Parihar
Preeti Singh Parihar
Senior Copywriter, 15 years experience in journalism. Have a good experience in Hindi Literature, Education, Travel & Lifestyle...

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel