24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Career Options after 12th : क्रिएिटविटी व स्किल्स के साथ बारहवीं के बाद करें कुछ खास

बारहवीं के बाद आप अगर पारंपरिक विकल्पों को अपनाने की बजाय ऐसे करियर ऑप्शन का चयन करना चाहते हैं, जहां आपको क्रिएटिविटी एवं स्किल्स के साथ आगे बढ़ने का मौका मिले, तो इनमें से किसी एक को अपना सकते हैं...

Career Options after 12th : आधुनिकता के मौजूदा दौर में ऐसे कई करियर ऑप्शन हैं, जो ट्रेडिशनल राहों से इतर युवाओं को अपनी अलग पहचान बनाने का मौका दे रहे हैं. बारहवीं पास करनेवाले वे छात्र, जो पारंपरिक करियर विकल्पों को अपनाने की बजाय ऐसे क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, जहां उन्हें क्रिएटिविटी दिखाने एवं नये विचारों के साथ कुछ अलग करने का मौका मिले, तो वे इन काेर्सेज का चयन कर सफलता की राह में आगे बढ़ सकते हैं…  

नयी राहें खाेल रही गेमिंग इंडस्ट्री

वीडियो गेम अब केवल मनोरंजन व समय बिताने का साधन नहीं रह गये. अब ये एक डिमांडिंग करियर ऑप्शन का रूप ले चुके हैं. आप अगर गेमिंग के दीवाने हैं, तो इस शौक को करियर में बदल कर सफलता की सीढ़ियां चढ़ सकते हैं.
कोर्स एवं संस्थान : बारहवीं के बाद आप बीएससी इन एनीमेशन एंड गेमिंग, बीए इन एनीमेशन एंड कंप्यूटर ग्राफिक्स, बीएससी इन ग्राफिक्स, एनीमेशन एंड गेमिंग, बीए इन डिजिटल फिल्म मेकिंग एंड एनीमेशन आदि कोर्स कर गेमिंग इंडस्ट्री के लिए खुद को तैयार कर सकते हैं. भारती विद्यापीठ, पुणे. एमआईटी इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, पुणे. माया एकेडमी ऑफ एडवांस्ड सिनेमेटिक्स, देहरादून. पिकासो एनिमेशन कॉलेज. एनआईडी, बेंगलुरु. आईआईएफए मल्टीमीडिया, बेंगलुरु आदि संस्थान इन कोर्सेज के लिए प्रमुख हैं.  
करियर राहें हैं यहां : गेमिंग इंडस्ट्री में आप गेम डेवलपर, गेम डिजाइनर, गेम आर्टिस्ट, गेम प्रोग्रामर, नेटवर्क प्रोग्रामर, गेम/ स्क्रिप्ट राइटर, ऑडियो/साउंड इंजीनियर, गेम टेस्टर आदि के रूप में काम करने के मौके प्राप्त कर सकते हैं.  

इसे भी पढ़ें : Career options after 10th : दसवीं के बाद तैयार करें करियर का रोडमैप

इन्फ्लुएंसर/ यू-ट्यूबर बन तय करें स्टारडम का सफर

आज के डिजिटल युग में इन्फ्लुएंसर या यूट्यूबर बनना एक लोकप्रिय करियर विकल्प बन गया है. इन्फ्लूएंसर बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता से ज्यादा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में होनेवाली अपडेट्स एवं ट्रेंड्स की जानकारी मायने रखती है.
यूं करें शुरुआत : इन्फ्लुएंसर बनने के लिए आपको एक विषय का चयन कर उससे संबंधित जानकारी ऑडियंस से साझा करनी होगी. इसके लिए किसी एक प्लेटफॉर्म जैसे-इंस्टाग्राम, यूट्यूब या फेसबुक आदि का चयन करना होगा.
ऐसे शुरू होगी कमाई : जब आपका अच्छा फॉलोअर्स बेस तैयार हो जायेगा, तो आप आपको स्पॉन्सर्ड पोस्ट्स और ब्रांड डील्स मिलने लगेंगी, जिससे आप कमाई कर सकेंगे.

बन सकते हैं एक सफल सिनेमैटोग्राफर

आपमें अगर फोटोग्राफी के प्रति जुनून और रचनात्मकता की भरपूर क्षमता है, तो आप एक सफल सिनेमैटोग्राफर बन सकते हैं.  
कोर्स एवं संस्थान : आप बारहवीं के बाद किसी भी विषय में स्नातक कर फिल्म एवं टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया या सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट से इलेक्ट्रॉनिक सिनेमेटोग्राफी में एक वर्षीय पीजी सर्टिफिकेट कोर्स, सिनेमेटोग्राफी फॉर इडीएम में दो वर्षीय पीजी डिप्लोमा, सिनेमेटोग्राफी में तीन वर्षीय पीजी डिप्लोमा कर सकते हैं.
करियर राहें हैं यहां : सिनेमैटोग्राफर के लिए टीवी, वेब सीरीज, फिल्म क्रिएशन यूनिट, फिल्म स्टूडियो, वीडियो बिजनेस आदि में काम के मौके उपलब्ध हैं.

इसे भी पढ़ें : Internship : यूआई/यूएक्स डिजाइन एवं डिजिटल मार्केटिंग समेत अन्य इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए करें आवेदन

डिजिटल मार्केटिंग में है अच्छा स्कोप  

बारहवीं के बाद आप क्रिएटिव, टेक-सेवी और ऑनलाइन दुनिया में करियर बनाना चाहते हैं, तो डिजिटल मार्केटिंग आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. यह एक ऐसा क्षेत्र है, जो हर इंडस्ट्री के लिए जरूरी होता जा रहा है, चाहे वह इ-कॉमर्स हो, एजुकेशन हो, हेल्थ हो, एंटरटेनमेंट हो या कोई और क्षेत्र.
कोर्स एवं संस्थान : बारहवीं पास कोई भी छात्र डिजिटल मार्केटिंग में सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा कोर्स कर सकता है. इन कोर्सेज की अवधि छह माह से एक वर्ष तक हो सकती है. लेकिन आपका इरादा इस क्षेत्र में मजबूत पकड़ बनाने का है, तो स्नातक के बाद डिजिटल मार्केटिंग से संबंधित कोर्स कर मुकम्मल करियर की राह में आगे बढ़ना उचित हाेगा. आप एडवांस्ड प्रोग्राम इन डिजिटल मार्केटिंग, डिप्लोमा इन ऑनलाइन मार्केटिंग, एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम इन ऑनलाइन मार्केटिंग, डिजिटल मार्केटिंग सर्टिफिकेट कोर्स आदि कर सकते हैं.
करियर राहें हैं यहां : डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में आपको योग्यता के आधार पर एसइओ स्पेशलिस्ट, सोशल मीडिया मैनेजर, कंटेंट मार्केटर, इ-मेल मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, पीपीसी एक्सपर्ट, डिजिटल मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव/ मैनेजर आदि के रूप में काम करने के मौके मिलेंगे.  

Prachi Khare
Prachi Khare
Sr. copy-writer. Working in print media since 15 years. like to write on education, healthcare, lifestyle, fashion and film with the ability of produce, proofread, analyze, edit content and develop quality material.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel