CBI Director Salary: CBI यानी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के डायरेक्टर का पद न सिर्फ शक्तिशाली होता है, बल्कि देश की सबसे संवेदनशील जांचों की जिम्मेदारी भी इसी पद पर होती है. जब भी कोई बड़ा घोटाला सामने आता है या सत्ता से जुड़े किसी मामले की जांच होती है, तो देश की नजर CBI के मुखिया की ओर होती है. ऐसे में यह जानना दिलचस्प हो जाता है कि इतना अहम पद संभालने वाले अधिकारी को कितनी सैलरी मिलती है और क्या उन्हें कोई विशेष सुविधाएं दी जाती हैं.
CBI डायरेक्टर को कितनी मिलती है सैलरी?
CBI डायरेक्टर को भारत सरकार के सचिव स्तर के अधिकारी के समान वेतन मिलता है. वर्तमान में इस पद पर कार्यरत अधिकारी को 2.25 लाख रुपये प्रति माह सैलरी दी जाती है. यह सैलरी बेसिक पे और कुछ सीमित भत्तों को मिलाकर तय की जाती है. इस पद की प्रकृति को देखते हुए अतिरिक्त भत्ते या विशेष सुविधाएं काफी सीमित रखी जाती हैं ताकि निष्पक्षता बनी रहे.
कौन-कौन से भत्ते मिलते हैं?
CBI डायरेक्टर की फिक्स बेसिक सैलरी 80,000 रुपये प्रति माह मानी जाती है। इसके अतिरिक्त, उन्हें कई प्रकार के भत्ते भी दिए जाते हैं:
- डियरनेस अलाउंस (DA): बेसिक पे का लगभग 120%
- स्पेशल इंसेंटिव अलाउंस: लगभग 15%
- अन्य भत्तों को मिलाकर कुल सैलरी 1.60 लाख से 2.25 लाख रुपये के बीच होती है.
8वें वेतन आयोग से कितना बढ़ेगा वेतन?
8वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने की स्थिति में CBI डायरेक्टर की सैलरी में अच्छी-खासी बढ़ोतरी हो सकती है. अगर 7वें वेतन आयोग की तर्ज पर 20-25% की बढ़ोतरी होती है, तो यह सैलरी 2.70 लाख रुपये प्रति माह तक पहुंच सकती है. हालांकि, इसका अंतिम निर्णय केंद्र सरकार द्वारा वेतन आयोग की सिफारिशों को मंजूरी मिलने पर ही तय होगा.
CBI डायरेक्टर की नियुक्ति और कार्यकाल
CBI के डायरेक्टर का कार्यकाल दो वर्ष का होता है. उनकी नियुक्ति प्रधानमंत्री, भारत के मुख्य न्यायाधीश और लोकसभा में विपक्ष के नेता की समिति द्वारा की जाती है. इसलिए यह पद केवल वेतन या रुतबे का नहीं, बल्कि गंभीर जिम्मेदारी और निष्पक्षता का प्रतीक माना जाता है.
यह भी पढ़ें- JEE Main Result 2025: जेईई मेन पेपर 2 का रिजल्ट jeemain.nta.ac.in पर जारी, जल्द शुरू होगी काउंसलिंग
यह भी पढ़ें- UPSC CDS 2 Final Result 2024: यूपीएससी सीडीएस 2 फाइनल रिजल्ट upsc.gov.in पर जारी, यहां देखें