23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CBSE Board 12th Result 2025: सीबीएसई में ट्रांसजेंडर छात्रों की दोगुनी छलांग, 100% हुए पास

CBSE Board 12th Result 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आज 12वीं का रिजल्ट जारी किया गया, जिसमें 100% ट्रांसजेंडर छात्रों ने सफलता हासिल कर बाजी मार ली है. वहीं कुल पास छात्रों की बात करें तो कुल 88.39% छात्र सफल हुए हैं.

CBSE Board 12th Result 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 13 मई 2025 को 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल कुल 88.39% छात्र सफल हुए हैं. लिंग के आधार पर यदि बात करें तो जहां इस वर्ष परीक्षा में 91.64% लड़कियों ने सफलता हासिल की, वहीं 85.70% लड़कों ने सफलता प्राप्त की. लेकिन इन सबके बीच जिसने बाजी मारी है वह ट्रांसजेंडर हैं. ट्रांसजेंडर कैटेगरी में इस वर्ष 100% छात्रों ने परीक्षा में सफलता हासिल की.

2024 में सफल हुए छात्रों की यदि बात करें तो, पिछले वर्ष 91.52% लड़कियां पास हुई थीं, जो कि इस वर्ष की तुलना में कम है. वहीं लड़कों की बात करें तो 81.12% छात्र पास हुए थे और ट्रांसजेंडर कैटेगरी से केवल 50% छात्र ही पास हुए थे. लेकिन इस वर्ष ट्रांसजेंडर छात्रों ने कड़ी मेहनत कर दोगुनी छलांग मारी.

CBSE 10th 12th Result 2025 चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट 

  • cbse.gov.in पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपको नए पेज पर रोल नंबर एवं पासवर्ड दर्ज भरकर सबमिट करना होगा.
  • इसके बाद आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी.
  • यहां से आप नतीजे चेक करने के साथ ही इसे डाउनलोड कर सकेंगे.

सीबीएसई बोर्ड में पासिंग मार्क्स क्या है?

सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं में केवल वही छात्र सफल होंगे, जो प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत मार्क्स प्राप्त कर पाएंगे. थ्योरी परीक्षा में पास होने के लिए एक छात्र को 80 में से न्यूनतम 26 मार्क्स प्राप्त करने होंगे.

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel