24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CBSE Important Notice: रिजल्ट के बाद सीबीएसई ने लिया ये बड़ा निर्णय, महत्वपूर्ण नोटिस देख लें छात्र

CBSE Important Notice: CBSE ने रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों के तनाव को कम करने के लिए टेली-काउंसलिंग की सुविधा शुरू की है. छात्र 13 से 28 मई तक टोल फ्री नंबर 1800-11-8004 पर सुबह 8 से रात 10 बजे तक मानसिक स्वास्थ्य और करियर से जुड़ी सलाह ले सकते हैं. अधिक जानकारी CBSE की वेबसाइट cbse.gov.in पर उपलब्ध है.

CBSE Important Notice in Hindi: सीबीएसई बोर्ड ने 2025 के रिजल्ट जारी करने के बाद छात्रों के हित में एक बड़ा फैसला लिया है. बोर्ड ने परीक्षा के बाद होने वाले तनाव को कम करने के लिए टेली-काउंसलिंग की सुविधा शुरू की है. इस फैसले से लाखों छात्रों का तनाव कम होगा जो रिजल्ट के बाद मानसिक दबाव महसूस करते हैं. यह सुविधा पूरे देश के छात्रों के लिए मुफ्त में उपलब्ध है, जिससे वे विशेषज्ञों से बात करके अपनी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं. इसके बारे में यहां विस्तार से जान सकते हैं.

CBSE की छात्रों के लिए काउंसलिंग सेवा (CBSE Tele Counselling)

सीबीएसई ने रिजल्ट के बाद छात्रों के मानसिक तनाव को कम करने के लिए 13 मई से 28 मई 2025 तक टेली-काउंसलिंग (CBSE Tele Counselling) की सुविधा शुरू कर दी है. छात्र सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक टोल-फ्री नंबर 1800-11-8004 पर कॉल कर सकते हैं. इस नंबर पर फोन करने से देश-विदेश में मौजूद काउंसलर्स और प्रिंसिपल्स से बात करके छात्र अपनी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- CBSE 10th Result 2025: सीबीएसई में नवोदय स्कूल का दबदबा कायम, 99.29% स्टूडेंट्स पास

भारत के अलावा इन देशों में भी (CBSE Important Notice)

बोर्ड की ओर से यह सेवा (CBSE Tele Counselling) भारत में ही नहीं, बल्कि नेपाल, जापान, सऊदी अरब, यूएई और कुवैत में भी उपलब्ध है. परीक्षा से जुड़ी जानकारी और तनाव से निपटने के टिप्स CBSE की वेबसाइट cbse.gov.in पर भी देखे जा सकते हैं.

ऐसा है इतिहास (CBSE Important Notice)

छात्र अब सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर तनाव कम करने, पढ़ाई की सही प्लानिंग और मानसिक सेहत को बेहतर बनाने से जुड़े पॉडकास्ट और वीडियो आसानी से देख और डाउनलोड कर सकते हैं. यह सुविधा बोर्ड ने छात्रों की मदद के लिए शुरू की है. खास बात यह है कि यह पहल सीबीएसई ने साल 1998 में शुरू की थी और तब से लगातार चल रही है. 

यह भी पढ़ें- CBSE 10th Result OUT: सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट जारी, cbse.gov.in पर सबसे पहले

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel