24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CBSE Important Notice: CBSE का नया नियम, स्कूलों में जरूर लगाएं Oil Board, बच्चों पर पड़ेगा असर

CBSE Important Notice: सीबीएसई सभी स्कूलों के लिए नया नियम लेकर आया है. सीबीएसई ने स्कूलों से कहा है कि वे अपने स्कूल में ऑयल बोर्ड लगाएं और छात्रों को हेल्दी लाइफस्टाइल और भोजन के लिए प्रेरित करें. भारत में बढ़ते मोटापा को लेकर सीबीएसई ये आदेश लेकर आया है.

CBSE Important Notice: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) स्कूल में पढ़ने वाले सभी बच्चों के लिए नया फरमान लेकर आया है. सीबीएसई ने नोटिस जारी कर सभी स्कूलों से कहा है कि वे स्कूल के नोटिस बोर्ड पर ‘ऑयल बोर्ड’ लगाएं. स्कूल के बच्चों के बीच स्वस्थ्य जीवन को लेकर जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से ये विजुअल कैंपन शुरू किया गया है. 

CBSE Important Notice 2025: सीबीएसई ने स्कूलों को दिया निर्देश 

सीबीएसई का कहना है कि आजकल बच्चे ज्यादा तला भुना खाते हैं और एक्सरसाइज कम करते हैं, जिससे की मोटापे जैसी परेशानी होती है. सीबीएसई ने कहा कि सभी स्कूल शिक्षकों और छात्रों को तेल वाले खाने से अवगत कराएं और उन्हें एक्टिव लाइफस्टाइल के बारे में बताएं. 

Obesity In India: मोटापे को लेकर क्या कहते हैं आंकड़ें? 

भारत में शहरी बच्चों के बीच बढ़ते मोटापा दर को लेकर ये कैंपन लाया गया है. दरअसल, राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (NFHS-5, 2019-21) के आंकड़ों के आधार पर, सीबीएसई ने बताया है कि शहरी क्षेत्रों में 20% से ज्यादा वयस्क या तो ज्यादा वजन वाले हैं या मोटे हैं. ऐसे में बच्चों के बीच स्वस्थ्य लाइफस्टाइल और गुणवत्तायुक्त खानपान की आदतों में बढ़ावा को लेकर ये पहल की गई है. 

What are CBSEOil Boards: ऑयल बोर्ड क्या है? 

जारी नोटिस के मुताबिक, CBSE का ऑयल बोर्ड स्कूल के ऐसे हिस्स में लगाया जाएगा जहां से वो ज्यादा-से-ज्यादा दिखे जैसे कि कैफेटेरिया, वेटिंग लॉन्ज और नोटिस बोर्ड पर. इसके लिए बोर्ड ने कुछ सैंपल भी दिए हैं, जिसे स्कूल अपने अनुसार बदल सकता है. स्कूल ने कहा कि प्रिंटेंड पोस्टर और डिजिटल स्क्रीन के रूप में ऑयल बोर्ड लगाएं. ऑयल बोर्ड में ज्यादा तेल वाले खाने और कम तेल वाले खाने के बारे में बताएं. 

CBSE Sugar Board: पिछले साल सीबीएसई ने शुरू किया था चीनी को लेकर जागरुकता

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीबीएसई ने पिछले वर्ष इससे मिलता-जुलता कैंपन शुरू किया था, जिसका नाम था ‘Sugar Board’, जिसके तहत स्कूल में छात्रों को कम चीनी वाला खाने के लिए प्रेरित किया जाए. देश व दुनिया में खासतौर पर बच्चों के बीच बढ़ते मोटापे के बीच सीबीएसई की ये पहल सराहनीय है. जानकारी के अभाव में और खराब खानपान के कारण लोगों का स्वास्थ्य काफी खराब होता जा रहा है. 

यह भी पढ़ें- AIIMS में निकली जबरदस्त भर्ती, 50 वर्ष के कैंडिडेट्स भी कर सकते हैं आवेदन

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एजुकेशन और नौकरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel