CBSE 10th Results in Hindi: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2025 में इस बार कुछ ऐसा हुआ जिसने सबको हैरान कर दिया. हिमाचल प्रदेश में सिर्फ 11 साल की उम्र में एक होनहार बच्ची ने 10वीं की परीक्षा पास कर ली. उसकी प्रतिभा से सभी हैरान हैं क्योंकि इतनी कम उम्र में बोर्ड परीक्षा पास करना आसान नहीं होता. टीचर्स और एक्सपर्ट्स भी उसकी सफलता देखकर चौंक गए हैं. इस बच्ची को इतनी कम उम्र में CBSE 10th Exam देने की अनुमति किसने दी और उसका IQ कितना है. आइए जानते हैं इस बच्ची की सफलता की पूरी कहानी.
काशवी ने हासिल किए 95 प्रतिशत अंक (CBSE 10th Results)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले की 11 साल की काशवी (Kashvi) ने CBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 95 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. पालमपुर की रहने वाली काशवी देश की सबसे कम उम्र में 10वीं पास करने वाली पहली छात्रा बन गई हैं.
यह भी पढ़ें- Punjab Board Class 10th Results OUT Soon: पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, pseb.ac.in पर देखें
ऐसे की तैयारी और सबसे ज्यादा मैथ में नंंबर (CBSE 10th Results)
लॉकडाउन के समय उसने घर पर पढ़ाई शुरू की और कुछ ही महीनों में तीसरी से सातवीं तक की कक्षाएं पूरी कर लीं. काशवी ने 10वीं में इंग्लिश में 89, मैथ्स में 93, हिंदी में 88, साइंस में 92 और सोशल साइंस में 82 अंक पाए. उसका जन्म 12 मार्च 2014 को हुआ था और उसके पिता शिक्षक हैं.
काशवी को कैसे मिली 10वीं की परीक्षा देने की अनुमति?
2021 में हाईकोर्ट के आदेश पर धर्मशाला में उसका IQ टेस्ट हुआ. इसमें 7 साल की उम्र में उसका IQ स्कोर 154 पाया गया और यह 13 साल के बच्चे के बराबर है. आमतौर पर IQ स्कोर 147 बहुत ज्यादा माना जाता है, लेकिन काशवी उससे भी आगे हैं. काशवी के माता-पिता ने बेटी की पढ़ाई को लेकर विशेष अनुमति ली थी. जब CBSE ने उसका 9वीं में रजिस्ट्रेशन नहीं किया तो परिवार दिल्ली हाईकोर्ट गया. काशवी को सीधे 8वीं कक्षा में एडमिशन हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के आदेश से मिला था. इसके बाद जब 9वीं में रजिस्ट्रेशन की बारी आई तो दिल्ली हाईकोर्ट ने CBSE को निर्देश दिया. कोर्ट की अनुमति से ही काशवी ने 10वीं की परीक्षा दी.
यह भी पढ़ें- MP College Admission 2025-26: मध्य प्रदेश के काॅलेजों में एडमिश शुरू, इस बार फीस और नियमों में बदलाव