23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CBSE Scholarship: सीबीएसई ने सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए शुरू किया आवेदन, जानें कैसे करना है अप्लाई

CBSE Scholarship: सीबीएसई की ओर से सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन शुरू कर दी गई है. योग्य उम्मीदवार 23 दिसंबर 2024 से पहले आवेदन दे सकते हैं.

CBSE Scholarship: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए मेरिट छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. बोर्ड ने इससे संबंधित नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. योग्य उम्मीदवार 23 दिसंबर तक इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in. पर जाकर सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप (2023 और 2024) के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

कितनी मिलेगी रकम

छात्रवृत्ति के तहत हर महीने पांच सौ रुपये की रकम दी जाएगी. इसके लिए योग्य उम्मीदवारों को बैंक संबंधित पूरा विवरण देना होगा. इस स्कॉलरशिप के लिए सिर्फ वही छात्राएं अप्लाई कर सकती हैं जो अपने माता पिता की इकलौती संतान हैं. साथ ही, सीबीएसई पाठ्यक्रम में 10 की परीक्षा में 60 फीसदी अंक के साथ पास हों, और 11वीं में पढ़ाई कर रही हों.

कौन कर सकती हैं आवेदन

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए पात्र विद्यार्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगा गया है.

  1. सिंगल गर्ल चाइल्ड छात्रवृत्ति (X-2024) योजना – एकल बालिका संतान जिसने कक्षा 10 में साल 2024 में सीबीएसई से परीक्षा उत्तीर्ण की है. छात्रा कक्षा 11वीं की पढ़ाई सीबीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालय से कर रही हो वो मेरिट छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकती है.
  2. सिंगल गर्ल चाइल्ड छात्रवृत्ति X- 2023 (नवीकरण 2024) योजना – साल 2023 में प्रदान की जाने वाली सिंगल गर्ल चाइल्ड छात्रवृत्ति के नवीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकती है. विवरण और पात्रता शर्तों के साथ ऑनलाइन आवेदन फार्म बोर्ड की वेबसाइट www.cbse.gov.in के स्कॉलरशिव लिंक पर उपलब्ध है. ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 23 दिसंबर 2024 है.

कैसे करें आवेदन

सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर क्लिक करें. इसके बाद ‘सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप X-2024 REG’ पर क्लिक करें. इसके बाद निर्दिष्ट छात्रवृत्ति आवेदन पर क्लिक करें. पेज पर फ्रेशर या रिन्यूअल पर टिक कर लें. अपने सभी डॉक्यूमेंट अपलोड कर दें. फिर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें. बता दें, सिंगल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2024 उन मेधावी एकल छात्राओं के लिए है जो अपने माता-पिता की एकमात्र संतान हैं. मैट्रिक में उनका 60 फीसदी से ज्यादा अंक आया हो. वर्तमान में वो 11वीं या 12वीं में पढ़ रही हों.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel